रोहतास: बिहार के रोहतास में गोलीबारी की घटना (Firing in Rohtas) सामने आई है. जिसमें बेखौफ अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल यहां अलग-अलग घटनाओं में एक खलासी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं चौकीदार के भाई की गोली मारकर हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया. इलाके में इस डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-Firing in Rohtas: बदमाशों ने बकाया रुपया मांगने गए युवक पर चलाई गोली, इलाज के दौरान मौत
ट्रक के खलासी की हत्या: जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के टिकरिया के पास एक ट्रक के खलासी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस दौरान खलासी से पांच हजार रूपये भी अपराधियों ने लूट लिए और विरोध करने पर गोली दाग दी. ट्रक के ड्राइवर राम आशीष ने बताया कि उसका खलासी अनु यादव भोजपुर जिला के छोटकी सादिया गांव का निवासी था. वह लोग अपने खाली ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके रुके हुए थे. उसी दौरान बाइक सवार कुछ अपराधी आ धमके और पैसे की मांग करने लगे. इस दौरान जब विरोध किया जाने लगा तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
शोर मचाने पर मारी गोली: ट्रक ड्राइवर ने बताया कि जब अन्नू यादव शोर मचाने लगा तो अपराधियों ने अन्नू को गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने पांच हजार रुपये भी लूट लिए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतक के पिता का नाम शंभू यादव बताया जा रहा है. वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसुहारा की है जहां चौकीदार के भाई को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पिंटू पासवान का शव एक खेत के बधार से बरामद हुआ है. पुलिस की माने तो मुफस्सिल के बाहर के चौकीदार बबलू पासवान का मृतक भाई था. बहराल जिले में डबल मर्डर की वारदात से दहशत का माहौल है.
"जब अन्नू यादव शोर मचाने लगा तो अपराधियों ने अन्नू को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अपराधियों ने पांच हजार रुपये भी लूट लिए." - रामाशीश, ट्रक ड्राइवर
"घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास