रोहतास: जिले में विद्यालय की विधि व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल बलिराम भगत उच्च विद्यालय गोशलडीह पहुंचे. छात्रों ने आकर्षक रंगोली बनाकर और स्वागत गान गाकर विधायक का स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें:- ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा बहुत महंगा, साइबर ठगों ने 2 खातों से उड़ाए 3 लाख
'शिक्षा के बिना बेहतर समाज की कल्पना अधूरी है. जहां शिक्षा है, वहां अनुशासन है और जहां शिक्षा नहीं वहां अनुशासन की परिकल्पना भी नही की जा सकती. बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाने लगी हैं. इन्ही छात्राओं में से कोई कल्पना चावला बनेगी तो कोई इंदिरा गांधी बनकर देश का नेतृत्व करेगी.' -विजय कुमार मंडल, विधायक.
विधायक ने दिया मदद का आश्वासन
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित कुमार कौशल ने विधायक को अंग वस्त्र भेंट किया. साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपा. मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जर्जर हालत में पड़े विद्यालय को अपने मद से भवन देने और सांसद मद से बने चारदिवारी को और ऊंचा बनाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक मुद्रिका सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में महज दो उच्च विद्यालय ही थे. ऐसे में बच्चियों के शिक्षण में काफी परेशानी आ रही थी.
ये भी पढ़ें:- महज 3000 हजार पशु चिकित्सकों के भरोसे बिहार, ऐसे में कैसे होगी 'पशु क्रांति' ?
मॉडल स्कूल बनाने को लेकर शिक्षा सचिव से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि बच्चियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के ख्याल से 1970 में बलिराम भगत उच्च विद्यालय की स्थापना की गई. तब से अब तक महज चार कमरों में ही पठन-पाठन का काम हो रहा है. वहीं विद्यायक ने बताया कि शिक्षा सचिव से मिलकर उच्च विद्यालय सूर्यपुरा को मॉडल स्कूल बनाने का काम करेंगे. वही उन्होंने कहा कि गोशलडीह विद्यालय को भी खेल और शिक्षा को लेकर सुदृढ़ किया जाएगा.