रोहतास: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रोहतास पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने पहले कोरोना प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. डीजीपी ने कहा कि रोहतास में कहीं भी ग्रीन जोन नहीं है. यहां सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में आम आदमी को किसी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी.
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कुछ लोग इस भ्रम में हैं कि तीसरे लॉकडाउन में छूट है, तो वे गलत सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑरेंज जोन में लोगों को विभिन्न शर्तों पर कुछ रियायत दी गई है. लेकिन सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा. जहां तक बात रेड जोन की है, तो यहां किसी को छूट नहीं दी गई है.
![rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-roh-04-dgp-bh10023_07052020190236_0705f_1588858356_137.jpg)