रोहतास: जिले के डेहरी नगर परिषद (Municipal Council) में पांच दिनों से जारी हड़ताल ( Strike ) सफाई कर्मियों ने समाप्त कर दिया. नगर परिषद के कर्मियों ने मांगे माने जाने के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है. जिससे नगर में फैली गंदगी से लोगों को अब निजात मिलेगी. जल्द ही इनकी समस्याओं को दूर करने और वेतन में वृद्धि किये जाने का आश्वासन मिला है. जिससे इनके चेहरे पर खुशी नजर आयी.
ये भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार, अब दैनिक मजदूर उठाएंगे कचरा
यूनियन के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने सफाई कार्य में लगे एनजीओ के मजदूरों की वेतन बढ़ोतरी में 10 प्रतिशत का इजाफा करने का आश्वासन दिया. जो एनजीओ के अगले कार्यकाल से लागू होगा. वार्ता तय हुआ कि राज्य स्तर पर मुख्य सचिव के साथ बैठक में जो भी फैसला होगा, उसे यहां लागू किया जाएगा. इस बात पर भी सहमति बनी कि नगर परिषद कर्मियों के सातवें वेतनमान लागू करने के लिए अगले बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा और इसे सहमति पूर्वक लागू करने की कोशिश होगी.
ये भी पढ़ें- समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
यूनियन के नेता अशोक कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी की मजदूरों के साथ एवं यूनियन से सरोकारी व्यवहार अच्छा नहीं रहा. इसलिए उनके साथ किसी तरह की बातचीत नहीं की गयी. मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की पहल पर उनके प्रतिनिधि और पार्षद संजीत कुमार सिंह, सशक्त स्थाई समिति सदस्य सोनू चौधरी के साथ वार्ता करते हुए यूनियन के महासचिव अशोक सिंह ने निर्णय लिया. इसके साथ ही मजदूरों को समुचित इलाज व्यवस्था दिलाने के लिए एंबुलेंस की खरीद करने पर सहमति बनी है, ताकि बीमारी की अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके.
वहीं, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीत सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों के ईपीएफ से संबंधित मामलों का निदान एक सप्ताह के अंदर कर लिया जायेगा. फिलहाल एनजीओ के तहत 243 सफाई कर्मी हैं. जिनमें से कुछ के साथ तकनीकी समस्या हुई है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा.