रोहतास: जिले में पुलिस ने रविवार को एक अज्ञात शव बरामद किया. इस शव की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि यह शव कबाड़ी कारोबारी काशी सेठ के लापता बेटे की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चार दिन से था लापता, शव बरामद
दरअसल, पूरा मामला जिले के सासाराम थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार को पुलिस को जिला मुख्यालय सासाराम के चितौली इलाके के पास गारा चौबे नहर से एक अज्ञात शव मिला. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह शव सोनू नगर के प्रसिद्ध कबाड़ी कारोबारी काशी सेठ के बेटे रामू की है. बताया जाता है कि सासाराम के तकिया मोहल्ले के रहने वाले प्रसिद्ध कबाड़ व्यवसायी का बेटा रामूपिछले 4 दिनों से लापता था. इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला.
![rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4382846_rohtas.jpg)
जांच में जुटी पुलिस
विवार को जब पुलिस को यह शव मिला तो परिजनों ने सोमवार को इसकी पहचान की है. परिजनों की माने तो कि रामू को नहर में हाथ-पांव बांधकर फेंका गया था. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.