रोहतास: लॉक डाउन में भी आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के दरीगांव इलाके के सोनगंवा के पास गांव में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पांडेपुर के बगीचे में इमली के पेड़ के नीचे एक अज्ञात महिला का शव पाया गया.
मृतका की नहीं हो सकी पहचान
मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. शव देखकर ऐसा लगता है कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है. उसके दाहिने हाथ पर गोदना से गोदकर अंग्रेजी के अक्षर जी (G) और एन (N) लिखे है. हालांकि इन सबसे महिला की इससे पहचान नहीं हो पा रही. शव को देखने से ऐसा लगता है कि संभवत महिला की मौत किसी बीमारी से हुई है.
मृतका की शिनाख्त की हो रही कोशिश
लॉक डाउन में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में भी सन्नाटा हैं, इसी सन्नाटे का फायदा उठाकर आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ केएन तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगता है कि महिला को लंग्स की बीमारी थी. उसके हाथ पर भी पानी चढ़ाने का निशान है. मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, वहीं महिला के कपड़ों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.