ETV Bharat / state

Rohtas News: जीआरपी और डालमियानगर पुलिस सीमा विवाद में पांच घंटे तक धूप में पड़ी रही लाश - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस की लापरवाही के कारण 5 घण्टे तक शव पड़ा रहा. थाना क्षेत्र के विवाद में दो थानाें की पुलिस आपस में ही शव को कब्जे में लेने के लिए टालमटोल करती रही.

Rohtas News
Rohtas News
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 9:34 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में थाना क्षेत्र के विवाद में एक शव पांच घंटे तक पड़ा रहा. दोनों थाने की पुलिस लाश उठाने के लिए टालमटोल करती रही. घटना की जानकारी एएसपी को मिली. एएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डालमियानगर थाने व जीआरपी से बात की. 5 घण्टे बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवाया. यह हत्या है या आत्म हत्या फिलहाल पुलिस की जांच का विषय है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas Murder: रोहतास में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जलाकर मार डालने का लगाया आरोप

"डीएफसीसी रेलवे क्षेत्र से अज्ञात शव बरामद किया गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- गोपाल सिंह, थानाध्यक्ष, जीआरपी

क्या है मामला: जिले के डालमिया नगर थाने के डीएफसीसी रेलवे क्षेत्र में 45 वर्षीय युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेने की जगह जीआरपी को इसकी सूचना दी. जीआरपी ने इसे डालमियानगर ओपी थाना क्षेत्र का मामला बताकर शव कब्जे में लेने से टालमटोल करने लगी. डालमिया नगर थाना की पुलिस इसे रेल क्षेत्र का मामला बताकर जीआरपी के मत्थे मढ़ती रही. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा को दी.

पुलिस की लापरवाहीः स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी जाती तो निश्चित तौर पर शव की खोज खबर लेने वाला कोई नहीं था. ऐसे ही रास्ते पर पड़ा रहता. जानवर उसे नोच खसोट सकता था. लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी में 5 घंटे तक शव पड़ा रहना पुलिस की लापरवाही है. मानवीय संवेदना को तार तार करने वाली घटना है. लोगों ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय शख्स काले रंग की टीशर्ट व जांघिया पहने हुए है.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में थाना क्षेत्र के विवाद में एक शव पांच घंटे तक पड़ा रहा. दोनों थाने की पुलिस लाश उठाने के लिए टालमटोल करती रही. घटना की जानकारी एएसपी को मिली. एएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डालमियानगर थाने व जीआरपी से बात की. 5 घण्टे बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवाया. यह हत्या है या आत्म हत्या फिलहाल पुलिस की जांच का विषय है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas Murder: रोहतास में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जलाकर मार डालने का लगाया आरोप

"डीएफसीसी रेलवे क्षेत्र से अज्ञात शव बरामद किया गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- गोपाल सिंह, थानाध्यक्ष, जीआरपी

क्या है मामला: जिले के डालमिया नगर थाने के डीएफसीसी रेलवे क्षेत्र में 45 वर्षीय युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेने की जगह जीआरपी को इसकी सूचना दी. जीआरपी ने इसे डालमियानगर ओपी थाना क्षेत्र का मामला बताकर शव कब्जे में लेने से टालमटोल करने लगी. डालमिया नगर थाना की पुलिस इसे रेल क्षेत्र का मामला बताकर जीआरपी के मत्थे मढ़ती रही. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा को दी.

पुलिस की लापरवाहीः स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी जाती तो निश्चित तौर पर शव की खोज खबर लेने वाला कोई नहीं था. ऐसे ही रास्ते पर पड़ा रहता. जानवर उसे नोच खसोट सकता था. लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी में 5 घंटे तक शव पड़ा रहना पुलिस की लापरवाही है. मानवीय संवेदना को तार तार करने वाली घटना है. लोगों ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय शख्स काले रंग की टीशर्ट व जांघिया पहने हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.