ETV Bharat / state

जहर छिड़ककर टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद, छाती पीट कर रो रहे किसान - etv bharat

रोहतास में टमाटर की फसल (Tomato crop in Rohtas) को दबंगों ने बर्बाद कर दिया. किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल पर दबंगों ने रासायनिक जहर छिड़क डाला था. पीड़ित किसान के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद
टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:50 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में दबंगों की दबंगई देखने को मिली. जिले में एक किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद (Dabangs ruined tomato crop). घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station) के धनकाढ़ा की है, जहां दबंगों ने किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल को रासायनिक जहर छिड़ककर बर्बाद कर दिया. पीड़ित किसान के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में बाइक चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 8 बाइक के साथ दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इस संबंध में पीड़ित किसान ने मुफस्सिल थाना को सूचना देते हुए बताया कि उनका धनकाढ़ा गांव के ही कुछ दबंगों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में उनके टमाटर की फसल पर जहर छिड़क कर बर्बाद किया गया है, जिससे दस कट्ठे में लगी टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. पूरी फसल एकाएक सूख गई है. सब्जियां भी तहस-नहस हो गई है.

टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद

''बाजार में 40 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहे हैं. एक-दो दिनो में टमाटर की तोड़ाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसके फसल को जहर देकर बर्बाद कर दिया गया.''- पूनम देवी, महिला किसान

ये भी पढ़ें- रोहतास में खाद की किल्लत से किसान परेशान, लंबी कतार में लगने के बावजूद भी लौटते हैं खाली हाथ

किसानों ने बताया कि खरपतवार को नष्ट करने में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन को टमाटर की फसल पर छिड़क देने से इस तरह की घटना हुई है. बहरहाल, पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में दबंगों की दबंगई देखने को मिली. जिले में एक किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद (Dabangs ruined tomato crop). घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station) के धनकाढ़ा की है, जहां दबंगों ने किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल को रासायनिक जहर छिड़ककर बर्बाद कर दिया. पीड़ित किसान के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में बाइक चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 8 बाइक के साथ दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इस संबंध में पीड़ित किसान ने मुफस्सिल थाना को सूचना देते हुए बताया कि उनका धनकाढ़ा गांव के ही कुछ दबंगों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में उनके टमाटर की फसल पर जहर छिड़क कर बर्बाद किया गया है, जिससे दस कट्ठे में लगी टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. पूरी फसल एकाएक सूख गई है. सब्जियां भी तहस-नहस हो गई है.

टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद

''बाजार में 40 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहे हैं. एक-दो दिनो में टमाटर की तोड़ाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसके फसल को जहर देकर बर्बाद कर दिया गया.''- पूनम देवी, महिला किसान

ये भी पढ़ें- रोहतास में खाद की किल्लत से किसान परेशान, लंबी कतार में लगने के बावजूद भी लौटते हैं खाली हाथ

किसानों ने बताया कि खरपतवार को नष्ट करने में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन को टमाटर की फसल पर छिड़क देने से इस तरह की घटना हुई है. बहरहाल, पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.