रोहतास: सीआरपीएफ की 47 वीं बटालियन ने कैमूर पहाड़ी पर बसे कई गांवों के जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का लगातार वितरण कर रही है. इसको लेकर बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट सुभाष चन्द्र झा ने बताया कि सीआरपीएफ हमेशा से ही लोगों की सेवा करती आ रही है. इस महामारी से पूरा देश त्रस्त है. बावजूद इसके हमारी बटालियन काफी अच्छे तरीके से अपना कार्य कर रही है.
'ड्रोन कैमरे से की जा रही इलाके की निगरानी'
कमान्डेंट सुभाष चन्द्र झा ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लिहाजा पहाड़ी इलाके में यूपी से लगने वाली सीमा को सील कर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. सीआरपीएफ लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है. उन्होंने बताया कि बटालियन पहाड़ी ग्रामीण इलाकों को सेनिटाइज करने के साथ-साथ गरीब लोगों को राहत सामग्री भी पहुंचा रही है.
'सीमावर्ती राज्यों से लोग कर रहे थे प्रवेश'
सीआरपीएफ कमान्डेंट ने बताया कि जिले यूपी, छतीसगढ़ और झारखंड के लोग चुपके से रोहतास के सीमा में प्रवेश कर जा रहे थे. जिन्हें ड्रोन कैमरे की निगरानी के वजह से पकड़ा जा सका. उन्होंने बताया कि कुल 6 लोग पकड़े गए थे. पकड़े गए सभी लोग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और यूपी में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे. सभी लोगों का थर्मल स्क्रिनिंग कर जिला स्थित क्वरंटाइन सेंटर में रखा गया है. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.