रोहतासः जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. जहां अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. ताजा मामला विक्रमगंज थाने का है. यहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक विक्रमगंज शहर वार्ड संख्या-13 स्थित काशी घाट पर झमाझम बारिश के बीच एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधी आए और विक्रमगंज से बाजार कर घर लौट रहे युवक को गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में मृतक संतोष पासी का भाई मुन्ना पासी ने बताया कि थाना चौक निवासी बबन यादव से विगत दिनों विवाद हुआ था. जिसको लेकर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है.