ETV Bharat / state

Rohtas News : पुलिस के लिए सरदर्द बना कुख्यात सिकंदर पासवान औरंगाबाद से गिरफ्तार, टॉप टेन में था शुमार

रोहतास पुलिस अपराधियों की सूची बनाकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अपराधी सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

rohtas Etv Bharat
rohtas Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:14 PM IST

रोहतास : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास पुलिस ने इन दिनों टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में पुलिस के लिए सरदर्द बना कुख्यात अपराधी सिकंदर पासवान को पुलिस ने बगल के जिले औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पुलिस ने अब राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें - Sasaram Crime News: गबन के आरोपी नाजिर को सासाराम पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो करोड़ की हेराफेरी कर हुआ था फरार

रोहतास पुलिस ने लुटेरे को दबोचा : पुलिस के मुताबिक, सिकंदर पासवान मूल रूप से औरंगाबाद जिला के खुदवा थाना के मुख्तियारपुर गांव का निवासी है. रोहतास जिला के नासरीगंज में उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था. रोहतास के अलावे औरंगाबाद तथा पटना जिला में भी कई आपराधिक वारदातों को उसने अंजाम दिया है. ऐसे में रोहतास पुलिस के टॉप टेन अपराधियों की सूची में यह शामिल है.

''एसटीएफ के सहयोग से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को औरंगाबाद जिले से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सिकंदर पासवान ने अपने तमाम गुनाहों को स्वीकार किया है. वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

2017 से चल रहा था फरार : रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सिकंदर पासवान की तलाश पिछले कई वर्षों से थी. वह वर्ष 2017 से ही फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि 17 मार्च 2017 की रात्रि में बिक्रमगंज से नासरीगंज जाने के दौरान इटवा राइस मिल के समीप पिकअप के टायर पंचर हो जाने पर टायर बदलने के दौरान चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने देसी कट्टे का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में वादी संदीप कुमार के लिखित आवेदन पर काराकाट थाने में मामला दर्ज किया गया था.

लगातार की जा रही है कार्रवाई : एसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ रोहतास पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाने क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं.

रोहतास : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास पुलिस ने इन दिनों टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में पुलिस के लिए सरदर्द बना कुख्यात अपराधी सिकंदर पासवान को पुलिस ने बगल के जिले औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पुलिस ने अब राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें - Sasaram Crime News: गबन के आरोपी नाजिर को सासाराम पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो करोड़ की हेराफेरी कर हुआ था फरार

रोहतास पुलिस ने लुटेरे को दबोचा : पुलिस के मुताबिक, सिकंदर पासवान मूल रूप से औरंगाबाद जिला के खुदवा थाना के मुख्तियारपुर गांव का निवासी है. रोहतास जिला के नासरीगंज में उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था. रोहतास के अलावे औरंगाबाद तथा पटना जिला में भी कई आपराधिक वारदातों को उसने अंजाम दिया है. ऐसे में रोहतास पुलिस के टॉप टेन अपराधियों की सूची में यह शामिल है.

''एसटीएफ के सहयोग से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को औरंगाबाद जिले से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सिकंदर पासवान ने अपने तमाम गुनाहों को स्वीकार किया है. वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

2017 से चल रहा था फरार : रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सिकंदर पासवान की तलाश पिछले कई वर्षों से थी. वह वर्ष 2017 से ही फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि 17 मार्च 2017 की रात्रि में बिक्रमगंज से नासरीगंज जाने के दौरान इटवा राइस मिल के समीप पिकअप के टायर पंचर हो जाने पर टायर बदलने के दौरान चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने देसी कट्टे का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में वादी संदीप कुमार के लिखित आवेदन पर काराकाट थाने में मामला दर्ज किया गया था.

लगातार की जा रही है कार्रवाई : एसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ रोहतास पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाने क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.