ETV Bharat / state

रोहतास में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली - Young man shot dead in Rohtas

Murder In Rohtas: बिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. आलम यह है कि दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने अमरा तालाब के समीप एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या
रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 3:25 PM IST

रोहतास में हत्या

रोहतास: बिहार के रोहतास में हत्या का मामल सामने आया है. अपराधियों ने युवक की घर से सामने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब के पास की है. मृतक युवक की पहचान दशरथ साव का पुत्र विनोद साव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या: वारदात के संबंध में बताया जाता है कि घर के पास ही अज्ञात अपराधियों ने युवक की कनपटी में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. परिजन का कहना है कि विनोद का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन किसी अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि गोली लगने से विनोद साव गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे डिहरी के जमुहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

"विनोद का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन किसी अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. गोली लगने से विनोद साव गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे डिहरी के जमुहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई." -मिथलेश साह, मृतक के परिजन

लगातार हत्या से दहशत का माहौल: बहरहाल लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को डेहरी इलाके के बस स्टैंड के समीप देर रात एक कोलकाता के एक स्वर्ण कारीगर को लूट के इरादे से बेखौफ बदमाशों ने 2 गोली मार दी थी. इसके बाद उसके पास से सोने से भरा थैली भी लूटकर फरार हो गए थे. वहीं घायल स्वर्ण कारीगर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जाता है.

ये भी पढ़ें

Murder In Rohtas: युवक की हत्या, सोन नदी पुल पर कार सवार अपराधियों ने मारी गोली

murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतास में हत्या

रोहतास: बिहार के रोहतास में हत्या का मामल सामने आया है. अपराधियों ने युवक की घर से सामने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब के पास की है. मृतक युवक की पहचान दशरथ साव का पुत्र विनोद साव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या: वारदात के संबंध में बताया जाता है कि घर के पास ही अज्ञात अपराधियों ने युवक की कनपटी में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. परिजन का कहना है कि विनोद का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन किसी अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि गोली लगने से विनोद साव गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे डिहरी के जमुहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

"विनोद का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन किसी अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. गोली लगने से विनोद साव गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे डिहरी के जमुहार स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई." -मिथलेश साह, मृतक के परिजन

लगातार हत्या से दहशत का माहौल: बहरहाल लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को डेहरी इलाके के बस स्टैंड के समीप देर रात एक कोलकाता के एक स्वर्ण कारीगर को लूट के इरादे से बेखौफ बदमाशों ने 2 गोली मार दी थी. इसके बाद उसके पास से सोने से भरा थैली भी लूटकर फरार हो गए थे. वहीं घायल स्वर्ण कारीगर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जाता है.

ये भी पढ़ें

Murder In Rohtas: युवक की हत्या, सोन नदी पुल पर कार सवार अपराधियों ने मारी गोली

murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.