रोहतास: जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बड़ीहा निवासी और डेहरी ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे को बदमाशों ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी है, जिसके बाद भाजपा नेता ने इंद्रपुरी थाने में बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता आनंद पांडे ने बताया कि मुझे कॉल आया और कहा गया कि शर्मा का पैसा वापस दोगे, नहीं तो सीधा गोली मारूंगा.
बीजेपी के नेता को जान से मारने की धमकी: आनंद पांडे ने कहा कि भालुआडी गांव के सुनील शर्मा नाम का एक शख्स उनके दुकान पर आया और बोला कि कुछ रुपया यहां छूटा है. उन्होंने कहा कि उनके दुकान पर किसी भी तरह का पैसा नहीं मिला है. ऐसे में वह शख्स के दोबारा शाम में उनके दुकान पर आया और फिर गाली गलौज करने लगा. तब वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया. इसी बीच मंगलवार को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन कर बोला गया कि शर्मा का पैसा दीजिएगा नहीं तो हम पटना से आएंगे और आपको सीधे गोली मार देंगे.
"मैंने जब फोन करने वाले से उसका नाम पूछा तो उसने शायराना अंदाज में कहा कि नाम है मेरा राजा बजा देंगे बाजा. मैंने पूछा कि आप कहां से बोल रहे हैं तो उसने कहा कि मैं पटना से बोल रहा हूं. मैंने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली है. इन्द्रपुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मैंने रोहतास एसपी और शाहाबाद के डीआईजी से आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है."- आनंद पांडे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, भाजपा
भाजपा नेता ने की सुरक्षा की मांग: भाजपा नेता ने बताया कि पूर्व में भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. तब तत्कालीन एसपी विकास वैभव ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी थी. ऐसे में एक बार मिली धमकी से वह डरे सहमे हैं. बता दे कि भाजपा नेता आनद पांडे पूर्व में सरपंच भी रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा ने उन्हें ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. मामले पर एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि इन्द्रपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
"कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."- शुभांक मिश्रा, एएसपी