रोहतास: बिहार के रोहतास स्थित आलमपुर गांव में गुरुवार अहले सुबह दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से गांव के लोग सकते में हैं. बताया गया था कि दोनों लोग गांव के खंडेश्वरी मंदिर आश्रम की छत पर सोए हुए थे. इसी दौरान बदमाशों ने दोनों का गला रेत दिया था. वहीं, पुलिस को दो महीने बाद इस मामले में बड़ी सफलता मिली है.
4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा: मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास में अपराधियों की टॉप 10 की सूची में शामिल अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. ये अपराधी कई महीनों से फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी कड़ी में पुलिस की स्पेशल टीम ने दरिगावं इलाके से 4 कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
तेज हथियार से दोनों का गला रेता: दअरसल, दो महीने पहले आलमपुर गांव के रहने वाले नन्हक पासवान और चेनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले सज्जन राय मंदिर की छत पर सो रहे थे. तभी कुछ बदमाशों वहां आएं और तेज धारदार हथियार से दोनों का गला रेत दिया था. घटना के बाद मंदिर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई.
एक देसी कट्टा तथा तीन खोखा बरामद: पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तारी किया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा तथा तीन खोखा भी बरामद किए गए है. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल कुख्यात धनजी पासी के अलावा नंद जी बिंद, लव कुश बिंद तथा सूरज बिंद को गिरफ्तार किया गया है.
कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या: मामले को लेकर सासाराम एसडीपीओ ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात आलमपुर के खड़ेश्वरी मंदिर के पहले तले पर नंदकुमार पासवान तथा सज्जन सिंह की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले में कांड दर्ज कर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.
गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध थाने में कई मामले दर्ज: एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश थी. पुलिस के हत्थे चढ़ा धनजी पासी एक बहुत ही शातिर एवं पेशेवर अपराधी है. वह पहाड़ में वसूली का काम भी करता है. धनजी पासी के ही इशारों पर अन्य सहयोगी नंद जी, लवकुश कुमार तथा सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके विरुद्ध भी थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं.
"इस डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा कार्य था. वैज्ञानिक अनुसंधान से इस कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा." - दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम
इसे भी पढ़े- Rohtas Double Murder : रोहतास में दो लोगों की गला रेतकर हत्या, मंदिर की छत पर सोए थे दोनों