रोहतास: बिहार के रोहतास में एसटीएफ के सहयोग से रोहतास पुलिस फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने लूट कांड के टॉप 20 में शामिल एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहौना गुमटी के पास छापेमारी कर इसे पकड़ा. बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas Murder: रोहतास में अपराधियों का तांडव, आपसी रंजिश में 2 को मारी गोली, एक की मौत
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम पवन कुमार है. सिलारी थाना शिवसागर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इस दौरान पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रखी थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लूट मामले का आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहौना गुमटी के पास छिपा है. तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामलाः रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पवन को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया वह 21 जुलाई 2020 का है. सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौ दक्षिणी ओवर ब्रिज के पास कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा अवैध हथियार का भय दिखाकर बाइक मोबाइल एवं कैश लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. महावीर स्थान कुराईचक के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले राजू रंजन के लिखित आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 446/ 20 दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि पवन के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.