रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी ऑन सोन स्थित मकराइन रेलवे ओवर ब्रिज के दो सस्पेंशन पिलर में दरार (ROB crack in Rohtas) आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सस्पेंशन पिलर में आई दरार का जायजा लिया. इस दौरान डेहरी के एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से पुल के दोनों साइड से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर में कर्णपुरा रेलवे ओवरब्रिज में दरार, हादसे की आशंका को लेकर रेलमंत्री को लिखा पत्र
"पाली पुल के नजदीक मकराईन ओवर ब्रिज 531/A-1 के दो सस्पेंशन पिलर में दरार आने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई है. पूरे मामले को लेकर रेल प्रशासन से सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है. वहीं रेलवे ओवरब्रिज पर दोनों तरफ से हेवी व्हीकल के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. सिर्फ टू व्हीलर ही आ जा सकते हैं."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, डेहरी
आरओबी में आई दरार: मौके पर रेल विभाग के सीनियर डीईएन व एईएन भी पहुंच चुके हैं. उन लोगों ने बताया कि मकराइन आरोबी के दो सस्पेंशन पिलर में दरार देखी गई है. एक पिलर में नीचे और दूसरे पिलर में टॉप पर जॉइंट ब्रेक है. टेक्निकल विंग की मदद से टेंपरेरी सपोर्ट देने के बाद जल्द इसकी मरम्मती करा ली जाएगी. वहीं डीएफसीसी की टीम भी मुआयना करने आ रही है.
ओवरलोडेड बालू लदे वाहन की होती है आवाजाही: आरोबी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2013 में रिमोट से किया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. अब तक दो बार मरम्मत भी हो चुका है. इस बार दो पिलर में आई दरार ने एक बार फिर पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल से अवैध बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से होता है. स्थानीय प्रशासन के रोक के बावजूद यहां बालू माफिया बालू लदे वाहन को पास कराते हैं. कई बार शिकायत की गई लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.