रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. बिक्रमगंज में महागठबंधन की चुनावी सभा में काफी भीड़ उमड़ी. इससे ये तय माना जा रहा है कि काराकाट की सीट महागठबंधन के पक्ष में चली जाएगी.
काराकाट विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह मैदान में हैं. राजद के सीटिंग विधायक संजय सिंह यादव का टिकट काट कर भाकपा माले को दिया गया है. वर्ष 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत हुई थी. जिसमें दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर राज थे. वहीं तीसरे स्थान पर भाकपा माले प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह थे.
एनडीए कर रही जीत का दावा
वहीं एनडीए भी काराकाट से अपनी जीत का दावा कर रही है. महागठबंधन और एनडीए की कांटे की टक्कर है. लोगों का साफ कहना है कि इस बार काराकाट की सीट महागठबंधन के पक्ष में जाएगी इसे कोई रोक नहीं सकता. तेजस्वी यादव के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के ऐलान के बाद युवाओं का झुकाव महागठबंधन की ओर जाता दिख रहा है.