रोहतास: जिले के डेहरी नगर परिषद ( Dehri Municipal Council ) में वार्ड पार्षद ( Ward Councilor ) और ठेकेदार ( Contractor ) के बीच थप्पड़ कांड को लेकर हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. महिला पार्षद के समर्थन में उतरे दर्जनों पार्षदों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर विकास विभाग सहित वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:Rohtas Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, एक कैदी की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल
महिला पार्षद के समर्थन में एकजुट हुए पार्षद
नगर परिषद कैम्पस में महिला पार्षद किरण देवी के समर्थन में एकजुट हुए पार्षदों ने ठेकेदार जनार्दन सिंह पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की. वहीं उसे ब्लैक लिस्टेड नहीं करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार जनार्दन सिंह डेहरी के एक राजद नेता के इशारे पर महिला जनप्रतिनिधि पर झूठे आरोप लगाकर जनता के बीच छवि को धूमिल करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें:रोहतास: किन्नर को पत्नी बनाकर घर लाया बेटा, देखते ही बेहोश हुई मां, पानी लेकर दौड़ी बहू
ठेकेदार के नाम पर नहीं है रजिस्ट्रेशन
पार्षदों ने यह भी कहा कि ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन उसके नाम पर नहीं है. वह अपनी बेटी और दामाद के नाम पर टेंडर लेकर कार्य कराते हैं और पार्षदों को डराते धमकाते हैं. पार्षदों ने बताया कि उक्त ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे कार्य में गुणवत्ता को लेकर ईओ और मुख्य पार्षद से भी लिखित शिकायत की गई है.
इसे भी पढ़ें:रोहतास में 4905 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दारू की होम डिलेवरी करने वाले भी चढ़े हत्थे
क्या है पूरा मामला
बता दें कि विगत दिनों पहले नप के ठेकेदार जनार्दन सिंह और वार्ड नं 15 की महिला पार्षद किरण देवी के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं ठेकेदार ने महिला पार्षद पर बतौर कमीशन रुपये मांगने का आरोप भी लगाया था. जिसके बाद महिला पार्षद ने ठेकेदार के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था.
इसे भी पढ़ें:सासाराम में ट्रक ने झारखंड के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
पुलिस कर रही मामले की जांच
ठेकेदार और महिला पार्षद के बीच मारपीट का वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.