ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: सासाराम का एक तिहाई हिस्सा सील, संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा बना प्रशासन के लिए चुनौती - Corona Effect

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ये बढ़ते आंकड़ा राज्य सरकार और प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं. प्रशासन काफी सावधानियां बरत रहा है.

कोरोना संक्रमित इलाके को किया गया सील
कोरोना संक्रमित इलाके को किया गया सील
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:54 PM IST

रोहतास: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. जैसे-जैसे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने में लगा हुआ है. प्रतिदिन संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. प्रशासन ने संक्रमित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह सील कर दिया है.

सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-39, दरिगांव थाना क्षेत्र के गांव बड़की करपुरवा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. इस बीच सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के जक्की शहीद, अड्डा रोड, गौरक्षणी मोहल्ले के साथ-साथ शिवसागर प्रखंड के ग्राम आलमपुर और राजपुर प्रखंड के राजपुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह सील कर दिया है.

sasaram
संक्रमित इलाके का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

की गई है पुलिस बल की तैनाती
जानकारी के मुताबिक संक्रमित इलाकों में तीन शिफ्टों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. साथ हीं सभी कंटेनमेंट जोन को संक्रमण मुक्त रखने के लिए लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में आपदा राहत कार्य में जुटे कर्मचारियों, पदाधिकारियों और चिकित्सीय दलों को छोड़कर किसी भी तरह के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासन ने लोगों के दैनिक आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दुकानों को चिन्हित कर लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करा दी है.

रोहतास: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. जैसे-जैसे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने में लगा हुआ है. प्रतिदिन संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. प्रशासन ने संक्रमित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह सील कर दिया है.

सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-39, दरिगांव थाना क्षेत्र के गांव बड़की करपुरवा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. इस बीच सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के जक्की शहीद, अड्डा रोड, गौरक्षणी मोहल्ले के साथ-साथ शिवसागर प्रखंड के ग्राम आलमपुर और राजपुर प्रखंड के राजपुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह सील कर दिया है.

sasaram
संक्रमित इलाके का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

की गई है पुलिस बल की तैनाती
जानकारी के मुताबिक संक्रमित इलाकों में तीन शिफ्टों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. साथ हीं सभी कंटेनमेंट जोन को संक्रमण मुक्त रखने के लिए लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में आपदा राहत कार्य में जुटे कर्मचारियों, पदाधिकारियों और चिकित्सीय दलों को छोड़कर किसी भी तरह के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासन ने लोगों के दैनिक आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दुकानों को चिन्हित कर लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.