रोहतास: करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने सूबे की नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि इस सरकार में अब विधायक के परिजन भी सुरक्षित नहीं है. जब उनके परिवार पर दिनदहाड़े हमला कर गोलियों से छलनी कर दिया जाता है तो आम लोगों का क्या होगा.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के बिहार में 'क्राइम अनकंट्रोल'
लगातार बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ
विधायक ने कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता त्राहिमाम कर रही है. तीन दिन पहले भी सदन में अभिभाषण के दौरान सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने विरोध किया था. लेकिन सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. सिर्फ अपनी विधानसभा की बात करें तो हाल के दिनों में दो-दो हत्याएं हुई. साथ ही जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई और दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई. इस सुशासन की सरकार में अपराधियों का नंगा नाच चल रहा है और नीतीश कुमार मौन हैं.
विधायक का भतीजा था मृतक
गौरतलब है कि रोहतास जिला के परसथुआ में करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के चचेरा भतीजा संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से विधायक संतोष मिश्रा काफी मर्माहत है. पूर्व मंत्री स्व. गिरीश नारायण मिश्रा के पुत्र करगहर के विधायक संतोष मिश्रा हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी मृतक संजीव ने अपने चाचा के लिए बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया था. जिससे संतोष मिश्रा को सफलता मिली और वे करगहर के विधायक बने.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या
पंचायत चुनाव में आजमाना चाहते थे किस्मत
लोगों की माने तो आगामी पंचायत चुनाव में संजीव मिश्रा किस्मत आजमाना चाह रहे थे. मृतक के भाई परसथुआ के गिरीश नारायण मिश्रा कॉलेज के सचिव मंदीप मिश्रा ने बताया कि उनके परिवार से किसी की कोई रंजिश नहीं है. हत्या का क्या कारण है, यह पुलिस ही बता सकती है.