रोहतास: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने कोविड गाइडलाइंस ( Violation of Corona Guidelines in Rohtas) जारी कर तमाम स्कूल व कोचिंग सेंटर को बंद करने का निर्देश जारी किया है. बावजूद कुछ निजी कोचिंग संचालक सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चोरी छिपे छात्रों को पढ़ाई के लिए बुलाया जा रहा है. यही नहीं भीड़ लगाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने की भी कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update : 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
गुरुवार को अधिकारियों के निर्देश पर डेहरी सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में डेहरी और डालमिया नगर इलाके में कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी हैरान रह गए. छापेमारी के दौरान पाया गया कि, कोचिंग सेंटर के संचालक शटर बंद कर बच्चों को भीड़ लगाकर पढ़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 5 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया है. साथ ही सभी कोचिंग संचालकों पर कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- मुंगेर में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां, लोगों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी
डेहरी सीओ अनामिका कुमारी (Dehri CO Anamika Kumari) ने बताया कि, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन कोचिंग संस्थानों को सील किया गया. साथ ही राजवंशी कमर्शियल टाइपिंग इंस्टीट्यूट डालमियानगर,विमल मौर्या कोचिंग डालमियानगर,अनुज सुपर मैथेमेटिक्स डेहरी , मेही कोचिंग सेंटर डेहरी पर जुर्माना भी लगाया गया है. इन चार पर दो-दो हजार व एक पर 5 हजार कुल तेरह हजार का जुर्माना किया किया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
वहीं सीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, बच्चो को हेल्दी एनवॉयरमेंट में शिक्षा दें. बच्चे हेल्दी रहेंगे तभी पढ़ाई कर सकेंगे. साथ ही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी सीओ ने अपील की है. भीड़ जमाकर पढ़ाई करने से बच्चों को ही नुकसान पहुंचेगा. बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) तेजी से फैल रहा है और अब बच्चे इसकी चपेट में आने लगे हैं. ऐसे में छापेमारी अभियान चलाकर बच्चों को सुरक्षित करने की प्रशासन की कवायद जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP