रोहतास: सासाराम में बाइपास सड़क के शिलान्यास के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक और जहां पहले से आरजेडी ओर जेडीयू के नेताओं में ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई थी. वहीं, अब इस विवाद में जदयू कोटे से करगहर के विधायक वशिष्ट सिंह भी कूद पड़े है.
राजद के खिलाफ खोला मोर्चा
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सासाराम उतरी बाइपास सड़क का शिलान्यास किया. पटना में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह शिलान्यास किया. सीएम के सड़क उद्घाटन करने के बाद क्रेडिट लेने की होड़ में यह विवाद उत्पन्न हुआ है. जदयू विधायक वशिष्ट सिंह इस सड़क निर्माण का पूरा श्रेय खुद अपने नाम करना चाहते थे. लेकिन आरजेडी विधायक ने सड़क का शिलान्यास कर सड़क निर्माण का क्रेडिट अपने नाम कर लिया.
सड़क निर्माण मांग को लेकर दावा
जदयू विधायक सड़क निर्माण को लेकर एक प्रमाण पत्र भी दिखाते हैं. जदयू नेता वशिष्ट सिंह का कहना है कि उन्होंने इस सड़क निर्माण के लिए सदन से लेकर सीएम नीतीश तक आवाज पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि सड़क शिलान्यास कर सीएम नीतीश ने सारा क्रेडिट सासाराम से आरजेडी विधायक डॉ अशोक कुमार के नाम कर दिया. नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजद विधायक से बात भी की थी. जिसके बाद जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने सड़क निर्माण को लेकर अपना दावा पेश किया.
गौरतलब है कि साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनावी आहट पाते ही प्रदेश में शिलान्यास और क्रेडिट लेने का होड़ मचा हुआ है. सासाराम उतरी बाइपास सड़क सासाराम के लोगों के लिए एक वरदान से कम नहीं है. इस सड़क के निर्माण के बाद शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी. इस सड़क का निर्माण 112 करोड़ की लागत से होनी है.