रोहतास: बिहार के रोहतास में एक साल के बच्चे की चोरी की घटना सामने आयी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे का पता लगाने का प्रयास कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. घटना डेहरी इलाके के तार बंगला की है.
यह भी पढ़ें: सारण: मूर्ति विजर्सन के दौरान बच्चा लापता, डूबने की आशंका, खोजबीन जारी
बच्चा हुआ लापता
बताया जाता है कि डेहरी इलाके के तार बंगला के रहने वाले बंजारा परिवार का एक साल का बच्चा सुबह 3 बजे लापता हो गया. परिजनों का कहना है कि देर रात सभी सोने चले गए थे. गर्मी की वजह से घर का दरवाजा खुला था.
मासूम का नहीं चल सका पता
सुबह उठे तो बिस्तर पर सो रहे जुड़वां बच्चों में से 1 साल का मासूम विक्की लापता मिला. बच्चे को गायब देख परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद आनन-फानन वे उसे खोजने लगे लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका.
देहरी थाने में शिकायत दर्ज
परिजनों ने बच्चे के लापता होने की लिखित शिकायत देहरी थाने में दर्ज कराई है. इधर, पीड़ित पिता ने बच्चे की चोरी की आशंका जतायी है. आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया. घटना के समय एक ऑटो को काफी तेजी से जाते देखा गया.
यह भी पढ़ें: मधुबनी: छजना गांव से पांच वर्षीय बच्चा लापता, पुलिस जांच में जुटी
जांच में जुटी पुलिस
डेहरी थाने के एसएचओ ने बताया कि परिजनों से लिखित शिकायत मिली है. लापता बच्चे की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं.