रोहतास: दिनारा थाना क्षेत्र के बिचली भेलारी गांव में बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि दिनारा थाना छेत्र के बिचली भिलारी गांव में लाल बिहारी गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मनीष दरवाजा पर खेल रहा था. इसी दौरान मनीष अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही मनीष की मौत हो गई.
पढ़ें: कोहरे का कहर: दो वाहनों की भीषण टक्कर, तीन घायल
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो हाहाकार मच गया. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.