रोहतासः बिहार के रोहतास में रक्षाबंधन के दिन ही हादसे में मासूम बच्ची की मौत (Child Died In Rohtas) हो गई. रंजन कुमार नामक व्यक्ति की 10 माह की बच्ची स्वीटी कुमारी ने कुछ देर पहले ही अपनी मां की मदद से दोनों भाइयों को राखी बांधी थी. इसके बाद घर के लोग अपने-अपने काम में लग गये. इसी बीच स्वीटी खेल-खेल में घर के पास खुले 5 फीट गहरे नाले (Child Fall in Open Drain In Rohtas) में जा गिरी. जबतक घर वालों को पता चलता, मासूम की मौत हो चुकी थी. घटना डेहरी नगर परिषद क्षेत्र (Dehri Nagar Parishad) के बारह पत्थर, वार्ड नंबर 35 की है.
पढ़ें-मदर्स डे के दिन मां की गोद हुई सुनी, पड़ोसियों के विवाद में ननिहाल आए दो माह के मासूस की मौत
"घटना दुखद है. जो चला गया उसे वापस नहीं लाया जा सकता है, लेकिन प्रशासन पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है. पहली प्राथमिकता शव के पोस्टमार्टम कराने की है ताकि बाद में सरकारी नियमों के तहत मुआवजे की राशि के लिए वरीय अधिकारी से नियम पूर्वक मांग की जा सके." -अनामिका कुमारी, सीओ डेहरी
"पहले भी इस नाले में एक 10 साल का बच्चा गिर गया था. कई बार जानवर भी गिर कर चोटिल हो चुके हैं. नाले के बारे में कई बार जानकारी के बाद भी नगर परिषद के अधिकारियों और स्थानीय पार्षद की नींद नहीं खुली. इस हादसे के लिए पूरी तरह से डेहरी नगर परिषद के अधिकारी और स्थानीय वार्ड पार्षद किरण देवी जिम्मेदार हैं. मेरी मांग है कि दोषियों पर बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज हो."- रंजन कुमार, मृत बच्ची के पिता
वार्ड नंबर 35 में हुआ हादसाः घटना के संबंध में बताया जाता है डेहरी शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 के रहने वाले रंजन कुमार जो पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं. स्वीटी अपने दोनों भाइयों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान वह घर के सामने ही खुले पड़े नाले में जा गिरी. वहीं घर में खाना बना रही स्वीटी की मां सुनीता देवी को जब तक बच्ची के नाले में गिरने के बारे में जब जानकारी मिली तो वे दौड़कर मौके पर पहुंची तो बच्ची नाले में पड़ी थी. शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाला गया, तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बेटी के शव को देखते ही मां दहाड़े मारकर रोने लगी.
कई जगहों पर खुला है नालाः मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 35 में कई जगहों पर नाले खुले पड़े हैं, जिसे लेकर कई बार नगर परिषद के अधिकारी सहित स्थानीय वार्ड पार्षद किरण देवी को शिकायत की जा चुकी है लेकिन फिर भी नाले पर ढक्कन नहीं लगा, जिस कारण यह हादसा हो गया. पहले भी कई बच्चे और बाइक सवार इस कारण से चोटिल हुए हैं.
मुआवजे का आश्वासनः हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी भी मौक पर पहुंची और उन्होंने पीड़ित पीड़ित परिवार से मिलकर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है.
लापरवाही का आरोपः वहीं बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जिस तरह से नाले खुले पड़े हुए हैं और हादसे में मासूम बच्ची की जान चली गई. इसके लिए आखिर जिम्मेवार कौन है? नगर परिषद, स्थानीय वार्ड पार्षद या इसके निर्माण और निगरानी से जुड़े अभियंता और अभिकर्ता. स्थानीय पिंटू राम ने बताया कि मोहल्ले में खुले पड़े नाले को ढकने के लिए कई बार वार्ड पार्षद किरण देवी से गुहार लगाया जा चुका था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज मासूम की मौत हो गई.
पढ़ें-कटिहार में बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मासूम की मौत.. पति-पत्नी जख्मी