ETV Bharat / state

भारत शांति अभियान के तहत गुजरात से पहुंचा चैतन्य रथ, दे रहा ये संदेश - गुजरात

चैतन्य रथ सहज योग के स्वर्ण जयंती के मौके पर 5 मई को गुजरात के नारनौल से देश भ्रमण पर निकला है. यह रथ देश का भ्रमण करेगा और लोगों तक शांति के संदेश को पहुंचायेगा. इसके बाद 31 मार्च को गुजरात में इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

चैतन्य रथ सहज योग दे रहा शांति का संदेश
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 12:02 PM IST

रोहतास: भारत शांति अभियान के तहत गुजरात के नारनौल से निकला सहज योग का चैतन्य रथ का कारवां डेहरी ऑन सोन पहुंचा. इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

चैतन्य रथ दे रहा शांति का संदेश
जिले के डेहरी ऑन सोन में शनिवार को सहज योग का चैतन्य रथ का काफिला पहुंचा. बताया जाता है कि यह रथ गुजरात से निकाला गया. जिसके बाद 12 अक्टूबर को बिहार पुहंचा. जहां सहज योग से जुड़े लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया. सहज योग की सिटी कोऑर्डिनेटर शारदा मारोदिया ने बताया कि चैतन्य रथ सहज योग के स्वर्ण जयंती के मौके पर 5 मई को गुजरात के नारनौल से देश भ्रमण पर निकला है. यह रथ देश का भ्रमण करेगा और लोगों तक शांति के संदेश को पहुंचायेगा. इसके बाद 31 मार्च को गुजरात में इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

महिलाओं ने किया रथ का धूमधाम से स्वागत

जीवन में लायें योग, रहेंगे निरोग
कोऑर्डिनेटर सुधा गुप्ता ने बताया कि चेतन नगर के साथ गुजरात के कोऑर्डिनेटर की टीम भी आई हुई है. जो लोगों को योग करने के टिप्स भी देंगे. उन्होंने कहा कि योग मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रुप से मजबूत बनाता है और जीवन में शांति लाता है.

रोहतास: भारत शांति अभियान के तहत गुजरात के नारनौल से निकला सहज योग का चैतन्य रथ का कारवां डेहरी ऑन सोन पहुंचा. इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

चैतन्य रथ दे रहा शांति का संदेश
जिले के डेहरी ऑन सोन में शनिवार को सहज योग का चैतन्य रथ का काफिला पहुंचा. बताया जाता है कि यह रथ गुजरात से निकाला गया. जिसके बाद 12 अक्टूबर को बिहार पुहंचा. जहां सहज योग से जुड़े लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया. सहज योग की सिटी कोऑर्डिनेटर शारदा मारोदिया ने बताया कि चैतन्य रथ सहज योग के स्वर्ण जयंती के मौके पर 5 मई को गुजरात के नारनौल से देश भ्रमण पर निकला है. यह रथ देश का भ्रमण करेगा और लोगों तक शांति के संदेश को पहुंचायेगा. इसके बाद 31 मार्च को गुजरात में इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

महिलाओं ने किया रथ का धूमधाम से स्वागत

जीवन में लायें योग, रहेंगे निरोग
कोऑर्डिनेटर सुधा गुप्ता ने बताया कि चेतन नगर के साथ गुजरात के कोऑर्डिनेटर की टीम भी आई हुई है. जो लोगों को योग करने के टिप्स भी देंगे. उन्होंने कहा कि योग मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रुप से मजबूत बनाता है और जीवन में शांति लाता है.

Intro:Bihar desk
report -ravi kumar /sasaram
slug _
bh_roh_01_chaitnya_rath_bh10023


भारत शांति अभियान के तहत गुजरात के नारनौल से निकला सहज योग का चैतन्य रथ का कारवां जिले के डेहरी ऑन सोन पहुंचा जहां सहज योग से जुड़े लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं को इस दौरान भक्ति भाव से नृत्य करते भी देखा गया




Body:सहज योग की सिटी कोऑर्डिनेटर शारदा मारोदिया ने बताया कि चैतन्य रथ सहज योग के स्वर्ण जयंती के मौके पर 5 मई को गुजरात के नारनौल से भारत भ्रमण पर निकला है यह भारत शांति अभियान पर है भारत के कई जगहों का भ्रमण करते यहां पहुंचा है जो वापस गुजरात में ही 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा बताया कि इस रथ यात्रा का मकसद भारत की तरक्की को लेकर है साथ ही देश में शांति कायम हो
वही ऑर्डिनेटर सुधा गुप्ता ने बताया कि चेतन नगर के साथ गुजरात के कोऑर्डिनेटर की टीम भी आई हुई है जो लोगों को योग करने के टिप्स भी देंगे क्योंकि योग करने से मानसिक शारीरिक आर्थिक उत्थान के साथ जीवन की हर खुशी मिलती है जिसकी योग कल्पना करता है
बाइट - सुधा गुप्ता ( कोऑर्डिनेटर)
बाइट - शारदा मारो दिया( कोऑर्डिनेटर )


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.