रोहतासः जिले के डिहरी स्थित गोपी बिगहा निवासी लांस नायक रवि रंजन सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर बीजेपी विधायक सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बीजेपी नेताओं ने एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल और सांसद गोपाल नारायण सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.
दरसल रोहतास में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के साथ लोहा लेने के दौरान रवि रंजन शहीद हो गए थे. उनके गांव पर पहली पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
फफक कर रो पड़ी पत्नी
सत्यनारायण यादव ने कहा कि लांस नायक शहीद रवि रंजन की शहादत से जिला गौरवान्वित है. शहीद की प्रतिमा गांव में लगाई जा रही है. इस दौरान पत्नी फफक कर रो पड़ी.
डिजिटल होगा शहीद के नाम पर बना पुस्तकालय
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र नारायण यादव ने रवि रंजन की शहादत को नमन किया. उन्होंने कहा कि शहीद रवि रंजन की याद में जो पुस्तकालय बनी है. उस पुस्तकालय को डिजिटल पुस्तकालय कराने में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
शहीद के सम्मान में कार्यक्रम
बता दें कि शहीद रवि रंजन सिंह के सम्मान में यहां एक प्रतिमा स्थापित किया जा रही है. साथ ही उनके नाम पर पुस्तकालय भवन और एक द्वार भी बनाए गए हैं. वहीं, शहीद के गांव तक जाने वाले पथ का नामाकरन भी शहीद के नाम पर किया गया है. सत्यनारायण यादव ने बताया कि शहीद को सम्मान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.