रोहतास: जिले में दबंगों ने हथियारों से लैस होकर एक अधिवक्ता के घर में घुस न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके आशियाने को भी बुलडोजर से उजाड़ दिया. लोगों की शिकात है कि सूचना के घंटे बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. पूरा मामला जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाने क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें : रोहतास में रेलवे ट्रैक पर 2 मासूम बच्चियों संग खुदकुशी करने के लिए लेटी महिला, ड्राइवर ने बचा दी जान
कई सालों से चल रहा विवाद
दरअसल, सासाराम नगर थाना के ठीक बगल में स्थित एक अधिवक्ता के पुराने आवास को असामाजिक तत्वों ने जेसीबी बुलडोजर लगाकर ढाह दिया. अधिवक्ता सहित परिजनों के साथ मारपीट भी की गई. बताया जाता है कि जिस मकान में अधिवक्ता जयराम सिंह अपने परिवार के साथ वर्षों से रह रहे हैं, उस मकान के स्वामित्व को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. यह विवाद न्यायालय के अधीन है लेकिन पिछले कुछ दिनों से तनाव काफी बढ़ गया था जिसकी परिणति शनिवार की सुबह देखने को मिली.
अहले सुबह घर पर चलवाया बुलडोजर
अहले सुबह जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे या फिर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे उसी समय कई जेसीबी-बुलडोजर लगाकर अधिवक्ता के मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने परिजनों के साथ मारपीट की भी की. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, साथ ही मारपीट कर आभूषण आदि भी छीन लिए गए.
इसे भी पढ़ें : रोहतास के किसान महापंचायत में बोले टिकैत- बिहार के किसान दिल्ली की तर्ज पर पटना को घेरे तो बदल जाएगा भाग्य
घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
सबसे बड़ी बात है कि नगर थाना तथा डीएसपी आवास के बगल में लगभग दो घंटे तक हंगामा तोड़फोड़ होता रहा। लेकिन शिकायत के बावजूद कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. पीड़ित का कहना है कि मामला न्यायालय में लंबित है लेकिन जिस तरह से दबंगों ने तमाम तरह के कानून को हाथ में लेते हुए सरेआम उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया, साथ ही उनके निवास को भी ध्वस्त कर दिया गया.