ETV Bharat / state

encroachment in Dehri: डेहरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कई अवैध झोपड़ियों को किया गया ध्वस्त

रोहतास में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई लोगों के घर ध्वस्त कर दिए गए. जिसे लेकर इलाके के लोगों में गुस्सा देखा गया. कार्रवाई के दौरान भी लोगों की पुलसि के साथ झड़प हो गई. इसके बावजूद प्रशासन पूरी तरह अपने मोर्चे पर डटा रहा और काफी मश्क्कत के बाद इलाके को पूरी तरह खाली काराया गया.

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 1:44 PM IST

डेहरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
डेहरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
डेहरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है. शहर के शिवगंज मुहल्ले में अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी के नेतृत्व में अतिक्रमण (bulldozer on encroachment in Dehri) के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध झोपड़ियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया. साथ ही डम्प किए गए अवैध बालू को भी प्रसासन ने जब्त कर लिया.

ये भी पढे़ंः रोहतास: डिफेंस की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरा, देखें LIVE VIDEO

लोगों ने किया विरोधः इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन को फजीहत भी झेलनी पड़ी. क्योंकि इलाके के कई लोग इसका विरोध करने लगे. लेकिन अंचलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी रखी. अंचलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

पहले भेजी गई थी नोटिसः डेहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया की शिवगंज मोहल्ले के जमुना सिंह के द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था. दो बार इन लोगों को नोटिस भी दिया गया था. अवैध बालू की डंपिंग और शराब का कार्य भी उक्त जमीन पर किया जा रहा था, जिसे नियमानुसार अतिक्रमण अभियान चला कर उक्त जमीन को मुक्त करा दिया गया है.

"शिवगंज मोहल्ले के जमुना सिंह ने बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. यहां अवैध शराब और बालू का भी धंधा किया जाता था. कई बार नोटिस भेजी गई. लेकिन ये लोग नहीं हटे. मजबूरन प्रशासन को ये कदम उठाना पड़ा. ये कार्रवाई करना बहुत जरूरी था. नियमानुसार एक्शन लिया गया है"- अनामिका कुमारी, सीओ डेहरी

काफी संख्या में पुलिस बल थे मौजूदः बता दें कि इस अभियान के दौरान सीओ अनामिका कुमारी के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक टीम को आते देख कई लोग इधर से उधर भागने लगे.

डेहरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है. शहर के शिवगंज मुहल्ले में अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी के नेतृत्व में अतिक्रमण (bulldozer on encroachment in Dehri) के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध झोपड़ियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया. साथ ही डम्प किए गए अवैध बालू को भी प्रसासन ने जब्त कर लिया.

ये भी पढे़ंः रोहतास: डिफेंस की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरा, देखें LIVE VIDEO

लोगों ने किया विरोधः इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन को फजीहत भी झेलनी पड़ी. क्योंकि इलाके के कई लोग इसका विरोध करने लगे. लेकिन अंचलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी रखी. अंचलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

पहले भेजी गई थी नोटिसः डेहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया की शिवगंज मोहल्ले के जमुना सिंह के द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था. दो बार इन लोगों को नोटिस भी दिया गया था. अवैध बालू की डंपिंग और शराब का कार्य भी उक्त जमीन पर किया जा रहा था, जिसे नियमानुसार अतिक्रमण अभियान चला कर उक्त जमीन को मुक्त करा दिया गया है.

"शिवगंज मोहल्ले के जमुना सिंह ने बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. यहां अवैध शराब और बालू का भी धंधा किया जाता था. कई बार नोटिस भेजी गई. लेकिन ये लोग नहीं हटे. मजबूरन प्रशासन को ये कदम उठाना पड़ा. ये कार्रवाई करना बहुत जरूरी था. नियमानुसार एक्शन लिया गया है"- अनामिका कुमारी, सीओ डेहरी

काफी संख्या में पुलिस बल थे मौजूदः बता दें कि इस अभियान के दौरान सीओ अनामिका कुमारी के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक टीम को आते देख कई लोग इधर से उधर भागने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.