ETV Bharat / state

सहरसा में ब्रांडेड पेंट के डिब्बे से शराब बरामद, तस्कर फरार - LIQUOR RECOVERED - LIQUOR RECOVERED

सहरसा में पुलिस ने ब्रांडेड पेट के 4 डिब्बों में भरी कई लीटर शराब जब्त की है. हालांकि शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा...

पेंट के डिब्बे से शराब बरामद
पेंट के डिब्बे से शराब बरामद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 9:19 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में पुलिस ने ब्रांडेड डिब्बे में भरी विदेशी शराब जब्त की है. इसके अलावा एक ब्रांडेड शराब की कई खाली बोतलें भी जब्त की हैं. ये बरामदगी सदर थाना इलाके से की गयी. इस दौरान शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. इसके अलावा पुलिस ने 100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

80 लीटर शराब जब्तः इस मामले की जानकारी देते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि रविवार की सुबह सदर थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक बायपास के पास ब्रांडेड पेंट के 4 डिब्बों में भरी 80 लीटर शराब जब्त की. हालांकि शराब तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया.

'पुलिस को सूचना मिली थी कि पॉलिटेक्निक बायपास सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब के साथ खड़ा है. जो किसी ऑटो का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी की तो शराब तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गया. इसके अलावा ब्रांडेड शराब की नकली बोतलें भी जब्त कीं."- अभिषेक रंजन, प्रभारी थानाध्यक्ष, सहरसा सदर

कोडीन युक्त 100 बोतल कफ सिरप जब्तः इधर सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मत्स्यगंधा बसहा मोड़ के पास सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.बताया जाता है कि सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर खुशबु कुमारी रात्रि गश्ती कर रही थीं. इस दौरान बाइक तेज गति से आ रही थी. पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दो लोग बाइक और बैग छोड़कर भागने लगे.

पुलिस ने पीछा कर पकड़ाः संदेह होने पर पुलिस की गश्ती टीम ने पीछा कर एक शख्स को तो पकड़ लिया लेकिन दूसा शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गये गणेश यादव के बैग से 100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. पूछताछ में गणेश ने अपने साथी का नाम ललटू पासवना बताया जो सिसई के वार्ड नंबर 11 का रहनेवाला है. पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी है.

"बरामद कफ सिरप के साथ बाइक को जब्त करते पुलिस सदर थाना ले लाई, जहां पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."- अभिषेक अंजन, प्रभारी थाना प्रभारी, सदर थाना

ये भी पढ़ेंःगजब! अब DIG रैंक की गाड़ी से तस्कर कर रहे बिहार में दारू की स्मगलिंग, CRPF का जवान भी पकड़ाया - liquor smuggling in bhojpur

शराब तस्करों ने SSB जवानों को पीटा, 15 पर केस - Liquor smuggling in Motihari

सहरसाः बिहार के सहरसा में पुलिस ने ब्रांडेड डिब्बे में भरी विदेशी शराब जब्त की है. इसके अलावा एक ब्रांडेड शराब की कई खाली बोतलें भी जब्त की हैं. ये बरामदगी सदर थाना इलाके से की गयी. इस दौरान शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. इसके अलावा पुलिस ने 100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

80 लीटर शराब जब्तः इस मामले की जानकारी देते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि रविवार की सुबह सदर थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक बायपास के पास ब्रांडेड पेंट के 4 डिब्बों में भरी 80 लीटर शराब जब्त की. हालांकि शराब तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया.

'पुलिस को सूचना मिली थी कि पॉलिटेक्निक बायपास सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब के साथ खड़ा है. जो किसी ऑटो का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी की तो शराब तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गया. इसके अलावा ब्रांडेड शराब की नकली बोतलें भी जब्त कीं."- अभिषेक रंजन, प्रभारी थानाध्यक्ष, सहरसा सदर

कोडीन युक्त 100 बोतल कफ सिरप जब्तः इधर सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मत्स्यगंधा बसहा मोड़ के पास सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.बताया जाता है कि सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर खुशबु कुमारी रात्रि गश्ती कर रही थीं. इस दौरान बाइक तेज गति से आ रही थी. पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दो लोग बाइक और बैग छोड़कर भागने लगे.

पुलिस ने पीछा कर पकड़ाः संदेह होने पर पुलिस की गश्ती टीम ने पीछा कर एक शख्स को तो पकड़ लिया लेकिन दूसा शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गये गणेश यादव के बैग से 100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. पूछताछ में गणेश ने अपने साथी का नाम ललटू पासवना बताया जो सिसई के वार्ड नंबर 11 का रहनेवाला है. पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी है.

"बरामद कफ सिरप के साथ बाइक को जब्त करते पुलिस सदर थाना ले लाई, जहां पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."- अभिषेक अंजन, प्रभारी थाना प्रभारी, सदर थाना

ये भी पढ़ेंःगजब! अब DIG रैंक की गाड़ी से तस्कर कर रहे बिहार में दारू की स्मगलिंग, CRPF का जवान भी पकड़ाया - liquor smuggling in bhojpur

शराब तस्करों ने SSB जवानों को पीटा, 15 पर केस - Liquor smuggling in Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.