रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में स्थानीय बजरंग जिम और सामाजिक संगठन महर्षि वेद व्यास ट्रस्ट के सहयोग से सीनियर और जूनियर मिस्टर बिहार मेन्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (Bihar Men's Bodybuilding Championship) का आयोजन किया गया. नेशनल बॉडी बिल्डर फेडरेशन एसोसिएशन के बैनर तले इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार के 38 जिलों के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, इस चैंपियनशिप को देखने लिए बिहार के दूसरे राज्यो से भी लोग पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें - पटना में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, मंत्री नितिन नवीन बोले- 'बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देना उद्देश्य'
दरअसल, जिले के डेहरी ऑन सोन के अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक के द्वारा किया गया. जिसमें आठ निर्णायक टीमों ने मिस्टर रोहतास और मिस्टर बिहार का चयन किया. बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बिहार शरीफ नालंदा के रहने वाले सोनू कुमार ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया.
वहीं, जूनियर वर्ग में राज्य विजेता औरंगाबाद के रहने वाले प्रकाश कुमार बने. जबकि डिस्ट्रिक्ट विनर रोहतास के सासाराम के रहने वाले सुशील कुमार और डेहरी ऑन सोन के रहने वाले विजय चौधरी को रनर घोषित किया गया. बात दें कि कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को कप शील्ड मेडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया.
न्यू बिहार बॉडी फिटनेस एसोसिएशन के राज्य सचिव विजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बॉडी बिल्डिंग को लेकर युवाओं में जागरुकता फैलाना था. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जो नशे की लत की शिकार हो रही है, अगर फिटनेस के प्रति समर्पित हो तो बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में काफी आगे जा सकते हैं. यहां के युवाओं में भरपूर ऊर्जा है. बिहार के साथ-साथ देश का भी प्रतिनिधित्व करे, निश्चित तौर पर सफलता उनके कदम चूमेगी.
यह भी पढ़ें - आजादी का अमृत महोत्सव: इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, NDRF के नॉर्थ जोन 14 वीं बटालियन ने जीता खिताब
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP