रोहतास: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय संगठन से लेकर प्रदेश और जिला संगठन में काफी फेरबदल किया गया है. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के नेता बूथ स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. प्रखंड अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी मिली है.
यह भी पढ़ें- कन्हैया कांग्रेस के हुए तो NDA को यूथ ब्रिगेड से मिलेगी चुनौती, तेजस्वी की डगर नहीं होगी आसान
रोहतास के डेहरी में जदयू की तरफ से नए बूथ अध्यक्ष से मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि संगठन में बदलाव के कारण प्रखंड अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी दी गई है. प्रखंड अध्यक्षों को लोगों से जुड़ने की जिम्मेदारी दी गई है. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गांव से 10 लोगों का नाम प्रदेश मुख्यालय को देना है. राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मजबूत ढंग से बूथ स्तर तक पहुंचानी है.
विकास कुमार सिंह ने कहा, 'पंचायत अध्यक्षों और पत्रकारों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा. इसका उद्देश्य पंचायत में घटित घटनाओं और विकास से संबंधित काम या ग्राम विकास की योजनाओं में लापरवाही को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना है. हमारी पार्टी केवल राजनीति नहीं करती, बल्कि राजनीति के साथ-साथ समाज सुधार, विकसित बिहार, आत्मनिर्भर बिहार और स्वावलंबी बिहारी की बात भी करती है.'
"हमारी पार्टी की विकास योजनाएं समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान और उनके सामाजिक सुधार के लिए हैं. लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास जताया है. जनता ने बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को 2020 में मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. लोग जानते हैं कि बिहार का विकास नीतीश कुमार ही कर सकते हैं."- विकास कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, जदयू
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद