ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में NDA करेगी जीत दर्ज, युवाओं की बदौलत बनेगी सरकार- BJP - चुनाव आयोग

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. इस बार वर्चुअल संवाद पर ज्यादा जोर रहेगा.

youth
youth
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 2:14 PM IST

रोहतासः सूबे में सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. वहीं चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए चुनाव प्रचार को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दिया है. गाइडलाइंस के अनुसार जनसंपर्क के लिए जहां कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. वहीं, वर्चुअल संवाद पर ज्यादा जोर रहेगा.

ऐसे में बीजेपी और जदयू के साथ कांग्रेस सहित तमाम अन्य दल भी वर्चुअल संवाद और वर्चुअल रैली की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

भाजयुमो की जिला कार्यसमिति की बैठक
दरअसल सासाराम के बीजेपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह भी उपस्थित हुए. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को डिजिटल रूप से बूस्टअप करने पर भी चर्चा की गई. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उन लोगों का उद्देश्य है कि 'हर बूथ-डिजिटल युथ' होगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार के सभी बूथों पर मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है.

युवाओं की बदौलत बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार
दुर्गेश सिंह ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक से कार्ययोजना की मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि भाजयुमो के कार्यकर्ता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हर बूथों पर प्रहरी का काम करेंगे. जिसका परिणाम यह होगा कि युवाओं की बदौलत बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी.

रोहतासः सूबे में सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. वहीं चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए चुनाव प्रचार को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दिया है. गाइडलाइंस के अनुसार जनसंपर्क के लिए जहां कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. वहीं, वर्चुअल संवाद पर ज्यादा जोर रहेगा.

ऐसे में बीजेपी और जदयू के साथ कांग्रेस सहित तमाम अन्य दल भी वर्चुअल संवाद और वर्चुअल रैली की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

भाजयुमो की जिला कार्यसमिति की बैठक
दरअसल सासाराम के बीजेपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह भी उपस्थित हुए. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को डिजिटल रूप से बूस्टअप करने पर भी चर्चा की गई. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उन लोगों का उद्देश्य है कि 'हर बूथ-डिजिटल युथ' होगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार के सभी बूथों पर मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है.

युवाओं की बदौलत बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार
दुर्गेश सिंह ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक से कार्ययोजना की मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि भाजयुमो के कार्यकर्ता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हर बूथों पर प्रहरी का काम करेंगे. जिसका परिणाम यह होगा कि युवाओं की बदौलत बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.