रोहतास : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. इस बार तो सम्राट ने नीतीश कुमार को बिहार के सेहत के लिए हानिकारक बता दिया. सम्राट चौधरी रोहतास के डेहरी के जमुहार में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सम्राट चौधरी ने सरकार की उपलब्धि को गिनाया. राम मंदिर की चर्चा करते-करते नीतीश कुमार तक पहुंच गए.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नीतीश कुमार का मेमरी लॉस, उनसे भाजपा को कोई खतरा नहीं'.. सम्राट चौधरी ने जमकर साधा निशाना
राजनाथ सिंह भी रहे मौजूदः इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रक्षा मंत्री को सुनाते हुए कहा कि 'सर बिहार की जनता गाना गा रही है कि नीतीश कुमार एक घंटा भी मुख्यमंत्री हैं तो बिहार के लिए हानिकरक है.' इसके बाद सम्राट ने राम मंदिर की चर्चा छेड़ दी. भाजपा के द्वारा राम मंदिर बनाए जाने का बखान करने लगे. इस कार्यक्रम के दौरान कई मंत्री और वरीष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
"बिहार की जनता गाना गा रही है कि नीतीश कुमार एक घंटा भी मुख्यमंत्री हैं तो बिहार के लिए हानिकारक है. हमारे जन संघ काल के नेता और साथियों सब दिन राम मंदिर को लेकर चिंता करते रहे. प्रधानमंत्री ने जिस तरह से 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान दिया. प्रभु श्रीराम भी इसी तरह तम्बू में बैठकर साढ़े चार सौ वर्षों से इंतजार कर रहे थे कि कोई भक्त आए और इस टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में ले जाए. भाजपा ने यह काम किया है." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
भाजपा को मजबूत करने में जुटे सम्राटः बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इससे बड़ी बड़ी बातें सम्राट चौधरी बोल चुके हैं. मिट्टी में मिलाने, मेमॉरी लॉस के साथ-साथ चुल्लू भर पानी में डूब मरने तक नीतीश कुमार को बोल चुके हैं. हालांकि मिट्टी में मिलाने वाला बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट को बुद्धीहीन बताया था. जब से सम्राट चौधरी भाजपा के पद्रेश अध्यक्ष बने हैं तब लगातार तेवर में दिख रहे हैं. बिहार में भाजपा को मजबूत करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'तो... नीतीश को मिट्टी में मिला देंगे', भामा शाह जयंती पर बोले सम्राट चौधरी