रोहतास: जिले के अकोढ़ी गोला में आयोजित एक कार्यक्रम में औरंगाबाद सांसद शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान सांसद ने सम्मान समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही जिले में पहली बार दलित युवक की सेना में भर्ती होने पर युवक के परिवार और उसे सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें- रोहतासः सुधा डेयरी के 5 लाख लीटर क्षमता वाले यूनिट को चालू करने की मांग, मंत्री से मिला आश्वासन
''जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. जब वह नाबालिग थे तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आ गई''- सुशील सिंह, भाजपा सांसद, औरंगाबाद
तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला
औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देकर नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्रियों को दागी बताने वाले तेजस्वी यादव का परिवार खुद दागी है. ऐसे में नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्रियों को दागी कहना कहीं से भी तेजस्वी यादव को शोभा नहीं देता है.
ये भी पढ़ें- वोकल फॉर लोकल: गिरिराज सिंह ने की आदिवासियों द्वारा बनायी गई बांस की बोतलें खरीदने की अपील
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एडीआर रिपोर्ट का हवाला देकर नीतीश मंत्रिमंडल के 61 मंत्रियों के दागी होने का दावा किया था और इसकी रिपोर्ट बिहार विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी.