रोहतासः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों में हलचल देखी जा रही है. ऐसे में बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में बिहार एनडीए में नए घटक दल शामिल हो सकते हैं.
एनडीए में नए घटक दल हो सकते हैं शामिल
दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के समय ऐसा होता है कि कई छोटी पार्टियां अपने गठबंधन छोड़कर दूसरे में जाती है और इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले भी बिहार में ऐसा मुमकिन है.
मांझी की पार्टी एनडीए में हो सकती है शामिल
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की एनडीए से बढ़ रही नजदीकियों पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. जिस प्रकार नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. ऐसे में आने वाले समय में यह संभव है कि मांझी की पार्टी एनडीए में शामिल होगी, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
रामेश्वर चौरसिया ने यह भी कहा कि समाजवादी नेताओं में ऐसा चरित्र देखने को मिला है कि वह विभिन्न गठबंधन में रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह समय एनडीए का है और ज्यादातर लोगों का रुझान भी इसी तरफ ही है.