रोहतासः बिहार के सासाराम में अमित साह का कार्यक्रम रद्द (Amit Shah in Sasaram) होने के बाद से BJP बिहार सरकार पर निशाना साध रही है. BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बाद अब बिहार विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. कहा जान बूझकर सरकार ने इस तरह की घटना को बढ़ावा दिया है. यह एक सडयंत्र के तहत कार्यक्रम को रद्द कराया गया है. BJP ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: 2 दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे अमित शाह, बैठक के लिए पहुंचे मौर्या होटल
"बिहार सरकार ने साजिश के तहत कार्यक्रम को रोका है. जब से सम्राट चौधरी की ताजपोशी हुई है. नीतीश कुमार डर गए हैं. अमित साह का कार्यक्रम को लेकर एक माह से तैयारी चल रही थी, तारी तैयारी पूरी हो गई थी, लेकिन एककाएक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा." -निवेदिता सिंह, BJP MLC
डर गए नीतीश कुमारः भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अमित शाह के कार्यक्रम से नीतीश कुमार डर गए हैं. जिस कारण एक षड्यंत्र के तहत सासाराम में कार्यक्रम को होने से रोका गया है. जिस दिन से बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कद्दावर नेता सम्राट चौधरी की ताजपोशी हुई उस दिन से नीतीश कुमार की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है.
सम्राट अशोक का शिलालेख भाजपा ने ही सौंपाः सासाराम की घटना सरकार के इशारे पर हुई है, क्योंकि सरकार कभी नहीं चाहती थी कि सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम हो. बिहार सरकार को तो भाजपा का धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि सम्राट अशोक के लघु शिलालेख जो कई दशकों से अतिक्रमित था उसे भाजपा ने ही मुक्त कराकर बिहार सरकार को सौंपा है.
एक महीने से चल रही थी तैयारीः अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पिछले एक महीने से व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही थी. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में भी उत्साह था, लेकिन बिहार सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत कार्यक्रम को यहां होने से रोका पर इसका जवाब उन्हें माकूल समय पर जरूर मिलेगा.
क्या है मामलाः सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पत्थरबाजी, अगलगी व तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि सम्राट अशोक जयंती समारोह को लेकर 2 अप्रैल 2023 को सासाराम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होने वाला था.