रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी नगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा मोड़ के समीप सोमवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत (Bike rider dies due to bus collision in Dehri) हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर युवक डालमियानगर से डेहरी आ रहा था, उसी दौरान स्टेशन रोड से तेज गति से बस आ रही थी. जैसे ही बाइक सवार युवक चुना भट्टा मोड़ पर पहुंचा उसकी बाइक बस की चपेट आ गई.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: झारखण्डी मंदिर जा रही बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
परिजनों को रो-रोकर बुरा हालः हादसे में युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ पप्पू के रूप में की गई है. वह डालमियानगर एस ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 82 का रहने वाला था. घर का इकलौता बेटा था. मृतक की मां, एवं बहन का रो-रो कर हाल बुरा है. आसपास के लोग शोक संतप्तत परिवार को ढांढस बंधा रहे थे.
इकलौता बेटा था मृतकः पुलिस ने हादसे की सूचना आदित्य के परिजनों को दी. युवक के घर में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य डालमियरनगर निवासी वेद प्रकाश का इकलौता बेटा था. वह आईटीआई कर रहा था. इकलौते बेटे की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.