ETV Bharat / state

भोजपुरी गायक अजय पांडेय के बेटे का आरोप, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के अभाव में गई पिता की जान - bhojpuri singer ajay pandey son

सासाराम सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले कोई आम सख्स नहीं बल्कि चर्चित भोजपुरी गायक अजय पांडे के पुत्र हैं. पढ़ें पूरी खबर...

जपुरी गायक अजय पांडेय के बेटे का बड़ा आरोप
जपुरी गायक अजय पांडेय के बेटे का बड़ा आरोप
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:55 PM IST

रोहतास: भोजपुरी गायक अजय पांडेय की कोरोना से सदर अस्पताल में मौत हो गई. जिसे लेकर भोजपुरी क्षेत्र में शोक की लहर है. अजय पांडेय भोजपुरी के चर्चित गायकों में एक थे. 2000 के दशक में इनका एक अलग जलवा था, कई मशहूर गानों जैसे- हल्फा मचा के गइल, शीशा चमकावेलु, सहित कई गीत आज भी लोगों के जुबान पर रहता है. 45 वर्षीय अजय पांडेय दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट गांव के रहने वाले थे, जो वर्तमान में डेहरी के सुभाष नगर में सपरिवार रहते थे.

ये भी पढ़ें- पटना के 15 अस्पतालों में त्राहिमाम, एक से तीन घंटे का बचा ऑक्सीजन

मृतक के बेटे ने अस्पताल पर लगाया बड़ा आरोप
मृतक के बेटे का आरोप है कि सासाराम सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लपरवाही और वेंटिलेटर-ऑक्सीजन के अभाव में उनके पिता की मौत हो गई. सरकार भले लाख दावा कर ले, परन्तु इस महामारी में सरकारी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. लोग मर रहे हैं, परंतु चिकित्सकों को कोई चिंता नहीं है. ना तो ऑक्सीजन की व्यवस्था है, ना बेड है और ना ही वेंटिलेटर है. मृतक गायक के बेटे ने कहा कि यहां कोई सुनने वाला नहीं है. कोई देखने वाला भी नहीं है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्व DGP अभयानंद ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

आरोपों पर चुप रहे सिविल सर्जन
वहीं, इस संबंध में जब सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो, वे जवाब देने के बजाय कुर्सी से उठ कर चलते बने. बहरहाल, कोरोना से रोहतास जिले का एक अनमोल हीरा सदा के लिए काल के गाल में समा गया. जिससे संगीत प्रेमियों में खासा निराशा है.

रोहतास: भोजपुरी गायक अजय पांडेय की कोरोना से सदर अस्पताल में मौत हो गई. जिसे लेकर भोजपुरी क्षेत्र में शोक की लहर है. अजय पांडेय भोजपुरी के चर्चित गायकों में एक थे. 2000 के दशक में इनका एक अलग जलवा था, कई मशहूर गानों जैसे- हल्फा मचा के गइल, शीशा चमकावेलु, सहित कई गीत आज भी लोगों के जुबान पर रहता है. 45 वर्षीय अजय पांडेय दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट गांव के रहने वाले थे, जो वर्तमान में डेहरी के सुभाष नगर में सपरिवार रहते थे.

ये भी पढ़ें- पटना के 15 अस्पतालों में त्राहिमाम, एक से तीन घंटे का बचा ऑक्सीजन

मृतक के बेटे ने अस्पताल पर लगाया बड़ा आरोप
मृतक के बेटे का आरोप है कि सासाराम सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लपरवाही और वेंटिलेटर-ऑक्सीजन के अभाव में उनके पिता की मौत हो गई. सरकार भले लाख दावा कर ले, परन्तु इस महामारी में सरकारी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. लोग मर रहे हैं, परंतु चिकित्सकों को कोई चिंता नहीं है. ना तो ऑक्सीजन की व्यवस्था है, ना बेड है और ना ही वेंटिलेटर है. मृतक गायक के बेटे ने कहा कि यहां कोई सुनने वाला नहीं है. कोई देखने वाला भी नहीं है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्व DGP अभयानंद ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

आरोपों पर चुप रहे सिविल सर्जन
वहीं, इस संबंध में जब सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो, वे जवाब देने के बजाय कुर्सी से उठ कर चलते बने. बहरहाल, कोरोना से रोहतास जिले का एक अनमोल हीरा सदा के लिए काल के गाल में समा गया. जिससे संगीत प्रेमियों में खासा निराशा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.