ETV Bharat / state

Rohtas News: शौच के लिए गये दलित युवक की हत्या, भीम आर्मी ने SP पर फोन नहीं उठाने का लगाया आरोप

रोहतास में दलित युवक नंदन पासवान की हत्या कर दी गई. घटना के बाद भीम आर्मी ने स्थानीय पुलिस से मिलकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

दलित युवक की हत्या मामले में भीम आर्मी की चेतावनी
दलित युवक की हत्या मामले में भीम आर्मी की चेतावनी
author img

By

Published : May 15, 2023, 8:17 PM IST

दलित युवक की हत्या

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू इलाके में 22 वर्षीय दलित युवक नंदन पासवान की हत्या (Murder of Dalit youth Nandan Paswan) कर दी गई थी. नंदन पासवान शौच करने के लिए कल देर शाम घर से खेत की तरफ गया था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि नंदन की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. इधर भीम आर्मी के कार्यकताओं को जब घटना की जानकारी मिली तो कार्यकर्ता लोहरा डीह गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया और न्याय का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें- Rohtas Crime News: शौच के लिए घर से निकला था युवक, खेत में मिली लाश

दलित युवक की हत्या: सोमवार को हत्याकांड के बाद भीम आर्मी रोहतास के प्रतिनिधिमंडल जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में तिलौथू थाना के ग्राम लोहराड़ीह का दौरा किया. इस दौरान तिलौथू थानाध्यक्ष से मुलाकात कर हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोगों की लगातार हत्या हो रही है. उन्होंने जांच की मांग की.

"संपूर्ण बिहार में दलित समाज के लोगों की भेड़-बकरियों की तरह निर्मम हत्या हो रही है. मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार दोनों दलित विरोधी है. वर्षों से बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग को भंग कर के रखा गया है."- अमित पासवान, जिला प्रभारी, भीम आर्मी

एसपी पर गंभीर आरोप: भीम आर्मी के रोहतास जिला प्रभारी ने जिले के एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, यहां के एसपी किसी का फोन नहीं उठाते है तो पीड़ित किससे अपना दुख दर्द कहे, कहां शिकायत करे.' उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में आतंक सा पसरा हुआ है. हत्याओं का सिलसिला जारी है. दुष्कर्म की वारदात बढ़ गई है. यहां कोई अपने आपको सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है. उन्होंने प्रदेश के डीजीपी से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं आंदोलन की भी चेतावनी दी.

"गांव के ही युवकों के द्वारा निर्मम तरीके से मेरे छोटे भाई की हत्या की गई है. गांव के ही सनी यादव, धीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, जीतन यादव, गौतम यादव सहित हत्या की वारदात में 14 से 15 लोग शामिल थे. इस जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, ताकि मेरे परिवार को न्याय मिल सके."- कुंदन पासवान, मृतक का बड़ा भाई

भीम आर्मी ने सरकार को दी चेतावनी: भीम आर्मी के जिला प्रभारी ने कहा कि सूबे में दलितों को टारगेट किया जा रहा है. चुन-चुन कर हत्याएं हो रही है. तिलौथू में दलित युवक के हत्या में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं होती है तो भीम आर्मी रोहतास संवैधानिक तरीके से आंदोलन करनें को बाध्य होगी. जिसकी सारी जवाबदेही यहां की पुलिस और प्रशासन का होगा. भीम आर्मी इस मामले पर चुप नहीं बैठने वाली है. जब तक की दोषियों की गिरफ्तारी ना हो जाए.

दलित युवक की हत्या

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू इलाके में 22 वर्षीय दलित युवक नंदन पासवान की हत्या (Murder of Dalit youth Nandan Paswan) कर दी गई थी. नंदन पासवान शौच करने के लिए कल देर शाम घर से खेत की तरफ गया था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि नंदन की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. इधर भीम आर्मी के कार्यकताओं को जब घटना की जानकारी मिली तो कार्यकर्ता लोहरा डीह गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया और न्याय का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें- Rohtas Crime News: शौच के लिए घर से निकला था युवक, खेत में मिली लाश

दलित युवक की हत्या: सोमवार को हत्याकांड के बाद भीम आर्मी रोहतास के प्रतिनिधिमंडल जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में तिलौथू थाना के ग्राम लोहराड़ीह का दौरा किया. इस दौरान तिलौथू थानाध्यक्ष से मुलाकात कर हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोगों की लगातार हत्या हो रही है. उन्होंने जांच की मांग की.

"संपूर्ण बिहार में दलित समाज के लोगों की भेड़-बकरियों की तरह निर्मम हत्या हो रही है. मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार दोनों दलित विरोधी है. वर्षों से बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग को भंग कर के रखा गया है."- अमित पासवान, जिला प्रभारी, भीम आर्मी

एसपी पर गंभीर आरोप: भीम आर्मी के रोहतास जिला प्रभारी ने जिले के एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, यहां के एसपी किसी का फोन नहीं उठाते है तो पीड़ित किससे अपना दुख दर्द कहे, कहां शिकायत करे.' उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में आतंक सा पसरा हुआ है. हत्याओं का सिलसिला जारी है. दुष्कर्म की वारदात बढ़ गई है. यहां कोई अपने आपको सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है. उन्होंने प्रदेश के डीजीपी से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं आंदोलन की भी चेतावनी दी.

"गांव के ही युवकों के द्वारा निर्मम तरीके से मेरे छोटे भाई की हत्या की गई है. गांव के ही सनी यादव, धीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, जीतन यादव, गौतम यादव सहित हत्या की वारदात में 14 से 15 लोग शामिल थे. इस जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, ताकि मेरे परिवार को न्याय मिल सके."- कुंदन पासवान, मृतक का बड़ा भाई

भीम आर्मी ने सरकार को दी चेतावनी: भीम आर्मी के जिला प्रभारी ने कहा कि सूबे में दलितों को टारगेट किया जा रहा है. चुन-चुन कर हत्याएं हो रही है. तिलौथू में दलित युवक के हत्या में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं होती है तो भीम आर्मी रोहतास संवैधानिक तरीके से आंदोलन करनें को बाध्य होगी. जिसकी सारी जवाबदेही यहां की पुलिस और प्रशासन का होगा. भीम आर्मी इस मामले पर चुप नहीं बैठने वाली है. जब तक की दोषियों की गिरफ्तारी ना हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.