रोहतास(सूर्यपुरा): सूर्यपुरा प्रखंड के शिक्षक शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवान प्रसाद सिंह से मिलने पहुंचे. उन्होंने वेतन विसंगति, एरियर्स, क्षतिपूर्ति अवकाश की परेशानियों से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया. अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई के एक डेलिगेशन ने बीईओ को समस्या बताई.
मौके पर बीईओ भगवान प्रसाद सिंह ने टीचर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सूर्यपुरा प्रखंड संसाधन केंद्र को जिले का रोल मॉडल बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. सिस्टम को अपडेट और एक्टिव करने के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. शिक्षकों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिका उनके लिए सर्वोपरि हैं. बिना उनके सार्थक सहयोग के यहां की शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सकता.
बीईओ ने दिया आश्वासन
बीईओ भगवान प्रसाद सिंह ने कहा कि टीचर्स की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि इसका उद्देश्य यहां आने वाले विजिटर्स की समस्याओं से रूबरू होना है. इससे समस्याओं के निराकरण में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय समय से खुले और समय से बंद हों, इसके लिए वे लगातार विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान मिल रही कमियों को दूर करने के लिए विद्यालय प्रधानों को न सिर्फ निदेश दिए जा रहे हैं, बल्कि उनके अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. बीइओ ने स्पष्ट कहा कि वे हर हाल में व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहते हैं ताकि यहां शिक्षा का माहौल पूरी तरह कायम हो सके.
संतुष्ट दिखे शिक्षक
शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नए बीइओ के पदस्थापना के साथ ही बीआरसी की कार्यशैली में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है. पूरे सिस्टम को सिस्टमेटिक और एक्टिव किया जा रहा है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. बीआरसी आने वाले आगन्तुकों को विजिटर रजिस्टर में अपन नाम, आने का प्रयोजन और समय दर्ज कराना पड़ रहा है. वार्ता के दौरान समन्वय समिति के अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम, महासचिव ओमप्रकाश सिंह एवं मीडिया प्रभारी सुनील सिंह ने शिक्षकों की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग करने का वादा किया.