रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में एक 65 वर्षीय (Old farmer commit Suicide) बुजुर्ग किसान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है, मृतक शंकर दयाल सिंह बक्सर जिला के सेमरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय सिंह के पिता थे.
ये भी पढ़ें- आज वाल्मीकिनगर में बिहार कैबिनेट की बैठक, नए साल पर जनता को तोहफा दे सकते हैं CM नीतीश
बताया जाता है कि मृतक शंकर दयाल सिंह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और अपने बीमारी से वे काफी परेशान और तनाव में थे. उनका इलाज रांची से चल रहा था, परिजनों के मुताबिक बीमारी के तनाव में उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार लिया, जिससे सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि बक्सर के सेमरी प्रखंड के बीडीओ अजय सिंह भी अपने पिता की मौत की खबर सुनकर गांव पहुंच गए हैं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शीतलहर : पटना में स्कूलों का समय बदला, सुबह 9 से पहले और साढ़े 3 बजे के बाद नहीं चलेगी क्लास
बता दें कि, मृतक का एक पुत्र BDO तथा दूसरा पुत्र वैज्ञानिक है. वह खुद शिक्षित किसान थे, लेकिन फिर भी तनाव के कारण अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजन हताश है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP