ETV Bharat / state

महिला ने बैंक से लिया 30 लाख का लोन, नहीं चुकाने पर तीन मंजिला मकान हुआ सील - Woman house sealed

रोहतास में बसंत ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर आशा देवी ने वर्ष 2014 में बैंक ऑफ इंडिया की डेहरी शाखा से तीस लाख की राशि का लोन कराया था. लोन का कर्ज नहीं चुकाने पर महिला के मकान को बैंक के अधिकारियों ने सील कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

bank officials sealed woman house for not repaying loan in Rohtas
bank officials sealed woman house for not repaying loan in Rohtas
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:29 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक महिला के द्वारा ली गई लोन के तीस लाख की राशि (Loan Amount) नहीं चुकाने करने पर अधिकारियों ने मकान को सील (House Seal) कर दिया है. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि महिला को कई बार नोटिस भेज कर बिजनेस लोन जमा करने को लेकर अवगत कराया गया है. लेकिन महिला के द्वारा एक रुपये भी जमा नहीं किया गया. जिसके कारण उनके मकान को सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश आज 'युवा और महिला उद्यमी योजना' का करेंगे शुभारंभ, 10 लाख तक का मिल सकेगा लोन

दरअसल, पूरा मामला डेहरी इलाके के न्यू डिलियां वार्ड नं 24 का है. यहां बसंत ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर आशा देवी ने वर्ष 2014 में बैंक ऑफ इंडिया की डेहरी शाखा से तीस लाख की राशि का लोन कराया था. बदले में अपने मकान को लोन चुकाने के एवज में मॉर्गेज करा दिया था.

देखें वीडियो

बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 2014 में इन्होंने लोन की राशि तीस लाख बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन साल 2017 तक एक भी रुपया की किस्त इन्होंने जमा नहीं की. इसके बाद भी उन्हें नोटिस के मार्फत लोन की राशि चुकता करने की सूचना दी गई. लेकिन अब तक लोन की राशि नहीं चुका पाने के एवज में उनके मकान को सील कर दिया गया है.

बैंक अधिकारी ने बताया कि लोन की राशि बढ़कर 32 लाख 40 हजार हो चुकी है. ऐसे में अधिकारी और मजिस्ट्रेट डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी की मौजूदगी में सारी कार्रवाई की गई है. मौके पर बैंक प्रबंधक पंकज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - KCC लक्ष्य हासिल करने में पिछड़ रहा बिहार, बैंकों के ढुलमुल रवैये से बढ़ी चिंता

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक महिला के द्वारा ली गई लोन के तीस लाख की राशि (Loan Amount) नहीं चुकाने करने पर अधिकारियों ने मकान को सील (House Seal) कर दिया है. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि महिला को कई बार नोटिस भेज कर बिजनेस लोन जमा करने को लेकर अवगत कराया गया है. लेकिन महिला के द्वारा एक रुपये भी जमा नहीं किया गया. जिसके कारण उनके मकान को सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश आज 'युवा और महिला उद्यमी योजना' का करेंगे शुभारंभ, 10 लाख तक का मिल सकेगा लोन

दरअसल, पूरा मामला डेहरी इलाके के न्यू डिलियां वार्ड नं 24 का है. यहां बसंत ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर आशा देवी ने वर्ष 2014 में बैंक ऑफ इंडिया की डेहरी शाखा से तीस लाख की राशि का लोन कराया था. बदले में अपने मकान को लोन चुकाने के एवज में मॉर्गेज करा दिया था.

देखें वीडियो

बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 2014 में इन्होंने लोन की राशि तीस लाख बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन साल 2017 तक एक भी रुपया की किस्त इन्होंने जमा नहीं की. इसके बाद भी उन्हें नोटिस के मार्फत लोन की राशि चुकता करने की सूचना दी गई. लेकिन अब तक लोन की राशि नहीं चुका पाने के एवज में उनके मकान को सील कर दिया गया है.

बैंक अधिकारी ने बताया कि लोन की राशि बढ़कर 32 लाख 40 हजार हो चुकी है. ऐसे में अधिकारी और मजिस्ट्रेट डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी की मौजूदगी में सारी कार्रवाई की गई है. मौके पर बैंक प्रबंधक पंकज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - KCC लक्ष्य हासिल करने में पिछड़ रहा बिहार, बैंकों के ढुलमुल रवैये से बढ़ी चिंता

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.