रोहतास: राज्य सरकार की तरफ से हजार दावों के बाद भी बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System In Bihar) को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे ज्यादा समस्या तो गरीब परिवार को झेलनी पड़ती है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले का है. जहां परिजनों को एम्बुलेंस नहीं मिला, तो घायल बुजुर्ग को ठेले पर लादकर इलाज (Old Man Reached Hospital By Handcart) के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां स्वास्थ्य कर्मियों की फटकार भी सुननी पड़ी.
इसे भी पढ़ें: इलाज के लिए कराह रही महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, इमरजेंसी वार्ड तक ठेले पर ले गए परिजन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डेहरी इलाके के जक्खी बीघा निवासी मुस्तफा खान एक निजी दुकान में काम करते हैं. बुजुर्ग की पत्नी का आरोप है कि उनके पति जब दुकान बंद कर चाय की दुकान पर चाय पीने गए, तभी शराब के नशे में धुत बदमाश उनसे उलझ पड़े और मारपीट कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: बगहा में कचरा उठाने वाले ठेले पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
घटना के बाद आनन-फानन में बुजुर्ग की पत्नी ने किसी तरह अपने पति को ठेले पर लेकर डेहरी थाने पहुंची. जहां पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. महिला का आरोप है कि पुलिस ने इंज्यूरी रिपोर्ट तक नहीं दिया. जिस कारण अस्पताल में भी परिजनों को इलाज के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
'मोहल्ले के लोगों ने ही मुझे बताया कि मेरे पति के साथ मारपीट की गई है. वह घायल अवस्था में बीच सड़क पड़े हैं. जिसके बाद हमलोगों में एंबुलेंस नहीं मिला, तो ठेले पर ही लाद कर अपने पति को थाने ले गए. जहां पुलिस ने कहा कि आप इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाए. मैं दौड़ी भागी अस्पताल पहुंची. साहब हम गरीबो को एम्बुलेंस नहीं मिलता, हमारा कोई सहारा नहीं है.' -शाजदा खातून, घायल बुजुर्ग की पत्नी