ETV Bharat / state

रोहतास में BJP नेता की पिटाई करने वाला ASI सस्पेंड, SHO पर नहीं हुआ Action - पटना न्यूज

एक भाजपा नेता की पिटाई करने के आरोप में रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने कोढ़ीगोला थाने के एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उस एएसआई पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एएसआई पर कार्रवाई नहीं होने पर थाने के समक्ष भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद यह एक्शन लिया गया है.

BJP leader in Rohtas
BJP leader in Rohtas
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:37 AM IST

रोहतास: बिहार में नीतीश कुमार की पुलिस अक्सर अपनी करतूतों की वजह सवालों के घेरे में रहती है. ताजा मामला जिले के अकोढ़ीगोला थाने का है. यहां एक भाजपा नेता की पिटाई के आरोप में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने एक एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (ASI suspended for beating BJP leader in Rohtas) कर दिया है. बता दें कि भाजपा नेता की पिटाई के बाद उग्र कार्यकताओं ने शाहाबाद के डीआईजी व एसपी से मुलाकात कर थाने के सामने भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें: डालमियानगर उद्योग समूह बना खंडहर, कोरोना काल में मायूस लोगों की मांग- 'शुरू हो वैगन कारखाना'

दरसल, गत गुरुवार को डालमिया थाना क्षेत्र के प्रयाग बीघा निवासी भाजपा नगर उपाध्यक्ष शशि शेखर अकोढ़ीगोला थाने गए थे. इसी दौरान थाने के समीप ही एसआई सुगंधा कुमारी द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान लोगों से बाइक की चाबी छीनने व अभद्र व्यवहार की शिकायत भाजपा नेता द्वारा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार से करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि इसके बाद थाना में पदस्थापित एसआई धनंजय सिंह ने थाना परिसर में ही उनके साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने शशि शेखर को अकोढ़ीगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

पूरे मामले की लिखित शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद के डीआईजी उपेंद्र कुमार सिंह व रोहतास के एसपी आशीष भारती को दी. इसमें कहा गया था कि इस घटना को लेकर थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए. साथ ही एसआई व थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई हो अन्यथा थाने के सामने ही भाजपा कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि भाजपा नेता की शिकायत मिलने के बाद अंचल पुलिस निरीक्षक डेहरी से मामले की जांच कराई गई. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया में एएसआई धनंजय कुमार को दोषी पाया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उन पर अनुशासनिक कार्रवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रोहतास में किसानों की समस्याओं को लेकर JAP ने किया प्रदर्शन, सासाराम स्टेशन पर रोकी ट्रेन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार में नीतीश कुमार की पुलिस अक्सर अपनी करतूतों की वजह सवालों के घेरे में रहती है. ताजा मामला जिले के अकोढ़ीगोला थाने का है. यहां एक भाजपा नेता की पिटाई के आरोप में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने एक एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (ASI suspended for beating BJP leader in Rohtas) कर दिया है. बता दें कि भाजपा नेता की पिटाई के बाद उग्र कार्यकताओं ने शाहाबाद के डीआईजी व एसपी से मुलाकात कर थाने के सामने भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें: डालमियानगर उद्योग समूह बना खंडहर, कोरोना काल में मायूस लोगों की मांग- 'शुरू हो वैगन कारखाना'

दरसल, गत गुरुवार को डालमिया थाना क्षेत्र के प्रयाग बीघा निवासी भाजपा नगर उपाध्यक्ष शशि शेखर अकोढ़ीगोला थाने गए थे. इसी दौरान थाने के समीप ही एसआई सुगंधा कुमारी द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान लोगों से बाइक की चाबी छीनने व अभद्र व्यवहार की शिकायत भाजपा नेता द्वारा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार से करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि इसके बाद थाना में पदस्थापित एसआई धनंजय सिंह ने थाना परिसर में ही उनके साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने शशि शेखर को अकोढ़ीगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

पूरे मामले की लिखित शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद के डीआईजी उपेंद्र कुमार सिंह व रोहतास के एसपी आशीष भारती को दी. इसमें कहा गया था कि इस घटना को लेकर थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए. साथ ही एसआई व थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई हो अन्यथा थाने के सामने ही भाजपा कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि भाजपा नेता की शिकायत मिलने के बाद अंचल पुलिस निरीक्षक डेहरी से मामले की जांच कराई गई. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया में एएसआई धनंजय कुमार को दोषी पाया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उन पर अनुशासनिक कार्रवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रोहतास में किसानों की समस्याओं को लेकर JAP ने किया प्रदर्शन, सासाराम स्टेशन पर रोकी ट्रेन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.