रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आशा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. दरअसल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण कार्य को रोक दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद भी आशा कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरा होने तक हड़ताल को जारी रखने का ऐलान किया. धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो, तानाशाही बंद करो, आशा कार्यकर्ताओं के साथ प्रताड़ना नहीं चलेगा, जैसे गगनभेदी नारा लगाते हुए प्रदर्शन की.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: रेलवे ओवरब्रिज चालू करने की मांग को लेकर रोहतास में प्रदर्शन, रेल चक्का जाम करने की चेतावनी
प्रताड़ित करने के आरोपः संघ की प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समय से टीकाकरण व अन्य कार्य करने के कारण सरकारी संस्थागत प्रसव, जन्म मृत्यु की दर में कमी समेत कई उपलब्धियां विभाग को प्राप्त हुई है. कोरोना संक्रमण के दौरान भी जान जोखिम में डालकर आशा कार्यकर्ताओं ने कार्य किया. इस दौरान कई आशा कार्यकर्ताओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी, किंतु आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर सरकार इसकी अनदेखी कर रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देना होग. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाबुओं द्वारा भी आशा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जाता है.
क्या है मांगः आंदोलनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें आशा के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी पर रोक लगाने, कोरोना काल में किए गए ड्यूटी के लिए आशा फैसिलिटेटर को 10 हजार राशि का का भुगतान करने, आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली पोशाक में साड़ी के साथ सभी वस्त्र, ऊनी कोट भी दिये जाने की मांग की. विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि की दरों में वृद्धि हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने, आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की. आशा कार्यकर्ताओं को भी सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की.