ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार: दाह संस्कार के दौरान मृतक की जेब से ATM चुराकर पैसे निकालने वाला गिरफ्तार

रोहतास में इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई है. दाह संस्कार के दौरान एक शख्स ने मृतक के पॉकेट से एटीएम निकाल लिया और किसी तरह उसके खाते से 1 लाख रुपये की निकासी कर ली.

दरिहट थाना
दरिहट थाना
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:11 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:58 AM IST

रोहतास : कुछ लोग मौका मिलते ही जिंदा तो जिंदा मुर्दों को भी लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी अनुमंडल (Dehri Subdivision) के दरिहट का है. जहां एक शख्स की कोविड के मौत के बाद दाह संस्कार करने वाले लोगों ने मृतक के पॉकेट से एटीएम निकाल कर उसके खाते से एक लाख 6 हज़ार रुपये निकाल लिए. लेकिन पुलिस (police) की तत्परता से अब गुनहगार सलाखों के पीछे है.

ये भी पढ़ें- Violation of Covid Guidelines: रोहतास के डेहरी में 24 दुकानें सील, 6 पर जुर्माना

बताया जाता है कि डीएवी के क्लर्क अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) की कोरोना से मौत हो गई थी. जिन लोगों को दाह संस्कार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. उसमें से एक विशाल कुमार (Vishal Kumar) ने मृतक के पॉकेट से एटीएम कार्ड निकाल लिया और किसी तरह मृतक के खाते से एक लाख , 6 हज़ार, 5 सौ रुपये निकाल लिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बेटे ने मां के अंतिम संस्कार से किया इनकार, मुखाग्नि देने 1100 किलोमीटर दूर से आई नातिन

इस मामले में मृतक अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) की पत्नी छाया कुमारी (Chhaya Kumari) ने दरिहट थाना (darihat police station) में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया. रोहतास के एसपी आशीष भारती (Ashish Bharti) ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. आरोपी को डेहरी थाना (Dehri police station) क्षेत्र के मोहन बीघा से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक डिहरी के मोहन बिगहा का निवासी बताया जाता है.

रोहतास : कुछ लोग मौका मिलते ही जिंदा तो जिंदा मुर्दों को भी लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी अनुमंडल (Dehri Subdivision) के दरिहट का है. जहां एक शख्स की कोविड के मौत के बाद दाह संस्कार करने वाले लोगों ने मृतक के पॉकेट से एटीएम निकाल कर उसके खाते से एक लाख 6 हज़ार रुपये निकाल लिए. लेकिन पुलिस (police) की तत्परता से अब गुनहगार सलाखों के पीछे है.

ये भी पढ़ें- Violation of Covid Guidelines: रोहतास के डेहरी में 24 दुकानें सील, 6 पर जुर्माना

बताया जाता है कि डीएवी के क्लर्क अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) की कोरोना से मौत हो गई थी. जिन लोगों को दाह संस्कार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. उसमें से एक विशाल कुमार (Vishal Kumar) ने मृतक के पॉकेट से एटीएम कार्ड निकाल लिया और किसी तरह मृतक के खाते से एक लाख , 6 हज़ार, 5 सौ रुपये निकाल लिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बेटे ने मां के अंतिम संस्कार से किया इनकार, मुखाग्नि देने 1100 किलोमीटर दूर से आई नातिन

इस मामले में मृतक अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) की पत्नी छाया कुमारी (Chhaya Kumari) ने दरिहट थाना (darihat police station) में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया. रोहतास के एसपी आशीष भारती (Ashish Bharti) ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. आरोपी को डेहरी थाना (Dehri police station) क्षेत्र के मोहन बीघा से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक डिहरी के मोहन बिगहा का निवासी बताया जाता है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.