रोहतास : कुछ लोग मौका मिलते ही जिंदा तो जिंदा मुर्दों को भी लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी अनुमंडल (Dehri Subdivision) के दरिहट का है. जहां एक शख्स की कोविड के मौत के बाद दाह संस्कार करने वाले लोगों ने मृतक के पॉकेट से एटीएम निकाल कर उसके खाते से एक लाख 6 हज़ार रुपये निकाल लिए. लेकिन पुलिस (police) की तत्परता से अब गुनहगार सलाखों के पीछे है.
ये भी पढ़ें- Violation of Covid Guidelines: रोहतास के डेहरी में 24 दुकानें सील, 6 पर जुर्माना
बताया जाता है कि डीएवी के क्लर्क अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) की कोरोना से मौत हो गई थी. जिन लोगों को दाह संस्कार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. उसमें से एक विशाल कुमार (Vishal Kumar) ने मृतक के पॉकेट से एटीएम कार्ड निकाल लिया और किसी तरह मृतक के खाते से एक लाख , 6 हज़ार, 5 सौ रुपये निकाल लिए.
ये भी पढ़ें- बेटे ने मां के अंतिम संस्कार से किया इनकार, मुखाग्नि देने 1100 किलोमीटर दूर से आई नातिन
इस मामले में मृतक अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) की पत्नी छाया कुमारी (Chhaya Kumari) ने दरिहट थाना (darihat police station) में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया. रोहतास के एसपी आशीष भारती (Ashish Bharti) ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. आरोपी को डेहरी थाना (Dehri police station) क्षेत्र के मोहन बीघा से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक डिहरी के मोहन बिगहा का निवासी बताया जाता है.