सासाराम: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा (Road Accident In Sasaram) हुआ है. इस हादसे में आम जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रदेश युवा अध्यक्ष सरोज चंद्रवंशी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि वह अपनी स्कूटी से बाजार जा रहे थे, तभी अनियंत्रित बस ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
सड़क हादसे में युवा नेता की मौत: रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में सुबह के वक्त आम जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के लिए बुरी खबर आई, जब प्रदेश युवा अध्यक्ष सरोज चंद्रवंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह सासाराम नगर थाना क्षेत्र के पोस्टल कॉलोनी में रहते थे. सरोज स्कूटी से बाजार के लिए निकले थे. रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज मोड़ का है.
यह भी पढ़ें: 'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'
मृतक युवा नेता के आसपास में रहने वाले लोगों ने बताया कि सरोज चंद्रवंशी अभी अविवाहित थे. इस क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय रहते थे. आम जनता पार्टी (राष्ट्रीय) ने उनको बक्सर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी भी बनाया था. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.