रोहतास: जिले में बुधवार को सासाराम स्थित सभागार में कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया. वहीं, 11 तकनीकी प्रबंधक और 52 सहायक तकनीकी प्रबंधकों को नियोजन पत्र भी वितरण किया. मौके पर सूबे के कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जा रहा है.
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
मंत्री ने किसानों को व्याख्यान देते हुए कहा कि मिट्टी की जांच के अनुसार उपयुक्त उर्वरक का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर से कई विशेष योजनाएं चलाई जा रही है. आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
'कृषि विभाग का सशक्त होना जरूरी'
साथ ही उन्होंने कहा कि बदलते जलवायु परिवर्तन की स्थिति में कृषि विभाग का सशक्त होना बहुत जरूरी है. उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि खेतों में धान के अवशेष नहीं जलाने चाहिए. वहीं, मौके पर मंत्री ने कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त 19 किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया .