रोहतास: जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए जिला मुख्यालय सासाराम के सिविल कोर्ट में काम करने वाले अधिवक्ताओं ने सामूहिक निर्णय लेकर अगले एक सप्ताह तक न्यायिक कार्य नहीं करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली
अधिवक्ताओं ने की बैठक
सासाराम सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आगे का निर्णय अगले सप्ताह में लिया जाएगा. क्योंकि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. लोगों की जान जा रही है. ऐसे में अधिवक्ताओं की जिंदगी बहुमूल्य है.
ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने चिकित्सकों की लगाई क्लास, बोले- काम करें, नहीं तो छोड़ दें नौकरी
न्यायिक कार्य से रहेंगे अलग
न्यायिक प्रक्रिया को सामान्य रूप से चलाने के लिए अधिवक्ताओं की आवश्यकता है. अधिवक्ता राममूर्ति ने कहा कि अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य और जान की सुरक्षा को देखते हुए एक सप्ताह तक रोहतास जिला के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे.